नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज भले ही टीम इंडिया ने जीत ली हो, लेकिन मैच खत्म होने के बाद कुछ सवाल अब भी उठ रहे हैं। मसलन, कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करना और दूसरी पारी में विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने भेजना।
इससे कोहली को अच्छा संदेश नहीं गया
तीसरे दिन के अंत में सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर ने महसूस किया कि इस फैसले ने कोहली को एक खराब मैसेज दिया है। उन्होंने कहा, “इससे कोहली को अच्छा संदेश नहीं गया। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। जब तक कोहली खुद इसके लिए नहीं कहते, यह अलग बात है। हम नहीं जानते कि चेंजिंग रूम में क्या हुआ, लेकिन यह मुश्किल है।” अक्षर ने बेशक अच्छा खेला।”
पुजारा ने इसे अच्छी चाल बताया
हिंदी पैनल का हिस्सा रहे अजय जडेजा ने कहा, “वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। 15 ओवर बाकी थे। सबा करीम ने कहा कि यह बाएं-दाएं संयोजन के कारण हो सकता था, लेकिन फिर मुझे लगता है- क्या ऋषभ पंत ने नींद की गोली ली थी? मैं यह भी कहूंगा कि हमारे लिए यहां से यह कहना आसान है, हम नहीं जानते कि किसी की तबीयत ठीक नहीं थी।” हालांकि मैच खत्म होने के बाद रविवार को जब पुजारा बात करने के लिए सोनी स्पोर्ट्स से जुड़े, तो उन्होंने इस सवाल का जवाब दिया। जडेजा ने उनके आउट होने के बाद अक्षर को कोहली से आगे जाते हुए देखकर उनके विचारों के बारे में पूछा। पुजारा ने इस फैसले का बचाव करते हुए इसे अच्छा मूव बताया।
Pujara on India sending Axar ahead of Kohli pic.twitter.com/xAFrbNirf3
— The Game Changer (@TheGame_26) December 25, 2022
अक्षर को बाएं हाथ के स्पिनर्स से निपटने भेजा
पुजारा ने कहा- “यह एक बहुत अच्छी चाल थी क्योंकि उनके तीन स्ट्राइक गेंदबाजों में से दो बाएं हाथ के स्पिनर थे। अक्षर बाएं हाथ का है, इसलिए उसे उनसे निपटने के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही ऐसा बल्लेबाज जो कूकाबुरा बॉल के खिलाफ शुरुआती समय में समझदारी से बल्लेबाजी कर सके, यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।”
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏👏#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NFte0lKgbg
— BCCI (@BCCI) December 25, 2022
उन्होंने आगे कहा- वह खेल का एक महत्वपूर्ण चरण था जहां हम शाम को बहुत अधिक विकेट नहीं गंवाना चाहते थे और वह सावधानी से बल्लेबाजी कर सकता था इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं हुआ। जब आप 145 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो हर रन बेकार होता है। जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, उसकी पारी हमारे लिए काफी मूल्यवान थी। अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए जबकि विराट कोहली महज एक रन बनाकर आउट हो गए। विराट को मेहदी हसन ने मोमिनुल हक के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By