IND vs BAN 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 7 दिसंबर यानी कल दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला ढाका के मीरपुर रोड स्थित शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ चुकी है, ऐसे में दूसरा वनडे भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा टीम में 2 बदलाव कर सकते हैं। खबरों की मानें तो अक्षर पटेल को शाहबाज की जगह मौका मिल सकता है और कुलदीप सेन की जगह उमरान टीम में आ सकते हैं, जबकि कुलदीप सेन की जगह उमरान मलिक की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकता है।दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज का खेलना भी तय माना जा रहा है।
और पढ़िए – ICC WTC 2023 Final: इस दिन खेला जा सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, सामने आई ये डेट
#TeamIndia sweating it out in the nets ahead of a must-win game against Bangladesh tomorrow.#BANvIND pic.twitter.com/6dISihB5dl
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज
पहला वनडे- बांग्लादेश 1 विकेट से जीता
दूसरा वनडे- 7 दिसंबर, मीरपुर
तीसरा वनडे- 10 दिसंबर, चटगांव
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 (India Probable Playing XI)
रोहित शर्मा (कप्तान) शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल/ शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन/उमरान मलिक।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, केएल राहुल, ऋषभ पंत, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By