IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दूसरी पारी 298 रन बनाकर घोषित कर दी और बांग्लादेश को 572 रन बनाने का टार्गेट दिया। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बाद में लगातार विकेट गंवा दिए। वहीं भारतीय टीम की तरफ से जहां एकतरफ गेंदबाजी दमदार रही वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी खतरनाक विकेट कीपिंग की और एक बेहतरीन कैच के साथ एक शानदार स्टंपिंग भी की।
ऋषभ पंत ने धोनी की दिलाई याद
बांग्लादेश की पारी में ऋषभ पंत हर तरफ छाए रहे। पंत ने पहले विराट कोहली के हाथों से छटकी गेंद को सुपरमैन कैच पकड़कर लपका वहीं इसके बाद 87वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर नुरल हसन आगे बढ़कर शॉट मारने गए लेकिन गेंद सीधे विकेट के पीछे खड़े पंत के हाथों में चली गई। जिसे देखकर नुरल पलटे लेकिन पंत ने गोली की रफ्तार से स्टंपिंग कर दी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं लोगों को इसे देखकर एमएस धोनी की भी याद आ गई।
और पढ़िए – AUS vs SA: Nortje ने रफ्तार से दिया चकमा… खड़े रह गए Steven Smith, गेंद उड़ा ले गई गिल्लियां
Fast safe Hands by @RishabhPant17 well played india.#INDvBAN pic.twitter.com/EInpcIBCJr
---विज्ञापन---— Mohammad Afroz Khateeb (@mdafroz04) December 17, 2022
𝐋𝐢𝐠𝐡𝐭𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐅𝐚𝐬𝐭 𝐒𝐭𝐮𝐦𝐩𝐢𝐧𝐠 from @RishabhPant17 ⚡🤩
We are sure we all have seen this somewhere before 🫶
Can you let us know where? 💬🧤#BANvIND #SonySportsNetwork pic.twitter.com/hTJ1dMkrpa— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 17, 2022
जाकिर हसन ने जड़ा शतक
इससे पहले बांग्लादेश की तरफ से ओपनर जाकिर हसन (100) अपने डेब्यू मैच में शतक जमाकर आउट हुए। उन्होंने 224 गेंदों पर 100 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के मारा। इसी के साथ वे बांग्लादेश के लिए डेब्यू में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। जाकिर से पहले तीन खिलाड़ी यह कमाल कर चुके हैं। इनमें अमीनुल इस्लाम, मोहम्मद अशरफुल और अबुल हसन का नाम शामिल है।
और पढ़िए – IND vs BAN: Axar ने पलक झपकते ही कर दिया Mushfiqur का खेल, उखाड़ फेंका ऑफ स्टंप, देखें
बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू पर शतक
-अमीनुल इस्लाम 145 बनाम इंडिया, ढाका 2000
-मोहम्मद अशरफुल 114 बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2001
-अबुल हसन 113 बनाम वेस्टइंडीज, खुलना 2012
-जाकिर हसन 100 बनाम इंडिया चट्टोग्राम, 2022
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें