---विज्ञापन---

IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जैसे-जैसे दोपहर बढ़ी, दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच पारा भी बढ़ गया। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के बीच जमकर तकरार हो गई। 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 16, 2022 09:56
Share :
IND vs BAN 1st Test mohammed siraj liton das virat kohli
IND vs BAN 1st Test mohammed siraj liton das virat kohli

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जैसे-जैसे दोपहर बढ़ी, दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच पारा भी बढ़ गया। इस बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास के बीच जमकर तकरार हो गई। 14वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने लिटन से कुछ कहा, जिसके बाद वह बौखला गए। लिटन और सिराज की फाइट में अंपायर को बीच-बचाव कराना पड़ा। हालांकि अगली ही गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड कर पवेलियन रवाना कर दिया। विराट कोहली भी इस विकेट का अनोखे अंदाज में जश्न मनाते नजर आए।

टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से खेलने को कहा था

खेल खत्म होने के बाद सिराज से उनके और लिटन के बीच बातचीत के बारे में पूछा गया। सिराज ने कहा कि उन्होंने उनसे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से खेलने को कहा था। सिराज ने डे-एंड प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नहीं, कुछ नहीं। यह सिर्फ एक दोस्ताना मजाक था। मैंने उसे सिर्फ समझदारी से खेलने के लिए कहा क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट है, टी20 इंटरनेशनल नहीं।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – जितनी IPL में बेस प्राइस, PSL में उतनी सैलेरी, जानिए पाकिस्तान में खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा

कुलदीप-सिराज की घातक गेंदबाजी 

कुलदीप यादव और सिराज की गेंदबाजी की बदौलत दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश को 8 विकेट पर 133 रन पर समेट दिया। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद सिराज ने 14 रन देकर 3 विकेट निकाले। भारत ने अपनी पहली पारी में 404 रन बनाए थे।

और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला

लाइन और लैंथ पर गेंदबाजी को श्रेय 

सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय लगातार लाइन और लेंथ की गेंदबाजी को दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “रेड बॉल मेरी फेवरेट है। मैं रेड बॉल में ज्यादा बेहतर हूं क्योंकि यह लाइन और लेंथ पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में है। इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है।” “मेरा दृष्टिकोण एक स्थान पर लगातार गेंदबाजी करना था क्योंकि यह ऐसा विकेट है कि यदि आप अधिक प्रयास करते हैं तो रन लीक होने की संभावना होती है। मेरी एकमात्र योजना एक स्थान पर हिट करना था।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 15, 2022 11:30 PM
संबंधित खबरें