---विज्ञापन---

IND vs AUS: Ashwin ऑस्ट्रेलिया टीम के दिमाग में घुस गए हैं…इस दिग्गज ने लिए कंगारू टीम के मजे

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी होनी है। इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में इस तरह से घुस गए हैं कि अब उनके जैसे गेंदबाज को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 6, 2023 11:30
Share :
IND vs AUS test Wasim Jaffer taunted the Australian team over Mahesh Pithia
IND vs AUS test Wasim Jaffer taunted the Australian team over Mahesh Pithia

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्राफी होनी है। इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ‘आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिमाग में इस तरह से घुस गए हैं कि अब उनके जैसे गेंदबाज को बुलाकर प्रैक्टिस की जा रही है।’

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन को लेकर ज्यादा परेशान है, क्योंकि टर्निंग ट्रैक पर अश्विन काफी खतरनाक गेंदबाजी कर सकते हैं। अश्विन की फिरकी समझने और उनके खिलाफ खुद को मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुजरात के उभरते हुए स्पिनर महेश पिथिया को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया है जिनका एक्शन रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ने अलूर में लगाया कैंप

महेश पिथिया नाम के इस स्पिनर की गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज प्रैक्टिस कर रहे हैं। कंगारू टीम के इसी बड़े कदम को लेकर वसीम जाफर ने उस पर तंज कसा है। जाफर ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पहला टेस्ट शुरू होने में अभी पांच दिन हैं लेकिन अश्विन अभी से कंगारू टीम के दिमाग में बस गए हैं।’ आपकों बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ तैयारी के लिए बेंगलुरू के बाहर अलूर में अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है, जहां वह स्पिन को मदद मिलने वाली पिचों पर खेल रहे हैं।

और पढ़िएइतिहास रचने के करीब अश्विन…ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ सकते हैं अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया मजबूत और चालाक टीम है

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है। इस टीम को अच्छे से पता है कि भारतीय पिचों पर अश्विन क्या कर सकते हैं। लिहाजा उन्हें टैकल करने के लिए कंगारू टीम पहले से ही पूरी तैयारी करना चाहती है। इसलिए स्पिनर महेश पिथिया को नेट गेंदबाज के तौर पर बुलाया गया

और पढ़िएबस इतने विकेट और…Harbhajan Singh का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे अश्विन

कौन हैं महेश पिथिया

बताजा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर महेशा पिथिया का वीडियो देखा था, जिससे वह काफी प्रभावित हुए थे। महेश पिथिया गुजरात से आते हैं। उन्होंने पिछले साल ही अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल (Border-Gavaskar Trophy 2023 Schedule)

पहला टेस्ट मैच, 9 से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा मैच, 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा मैच, 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा मैच, 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 12:27 PM
संबंधित खबरें