IND vs AUS Suryakumar Yadav Run Out Cameron Green: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। शुक्रवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में सूर्या ने ऐसी फील्डिंग की कि जिसने भी देखा उसने दांतों तले अंगुली दबा ली। उन्होंने कैमरून ग्रीन को आउट शानदार थ्रो मारकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा डाली।
40वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 40वें ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद शमी ने कैमरून ग्रीन को गेंद डाली तो इस पर ग्रीन का बल्ला और बॉल विकेटकीपर केएल राहुल की ओर चली गई। हालांकि केएल इस बॉल को पकड़ नहीं पाए और ये पीछे की ओर चली गई। इधर, ग्रीन और दूसरे छोर से जोश इंग्लिस ने तेजी से दौड़ लगा दी। दोनों ने तेजी से 1 रन पूरा किया, लेकिन जैसे ही ग्रीन दूसरा रन लेने के लिए भागे, वे थर्ड मैन के फील्डर को बॉल पकड़ता देख आधे रास्ते से ही वापस भाग लिए। इधर, बॉलिंग एंड पर सूर्या तेजी से कवर देने पहुंच गए।
Green light?🚦 Not when #SuryakumarYadav is around 🛑#INDvAUS in 4K on #JioCinema in 11 languages & LIVE-
English: #Sports18
Hindi: #ColorsCineplexSuperhits
Tamil: #ColorsTamil
Kannada: #ColorsKannadaCinema
Bengali: #ColorsBanglaCinema#IDFCFirstBankODITrophy #TestedByTheBest pic.twitter.com/I4fPhWdfBp— JioCinema (@JioCinema) September 22, 2023
---विज्ञापन---
जैसे ही शमी के पास से बॉल गुजरकर सूर्या के पास पहुंची, वे बॉल पर चीते की रफ्तार से झपटे और बेहतरीन डाइव लगाकर बॉल स्टंप्स में दे मारी। इससे पहले कि ग्रीन क्रीज की इंच तक पहुंच पाते, सूर्या की रॉकेट थ्रो से तुरंत गिल्लियां बिखर गईं। पलभर में काम तमाम करने के बाद सूर्या ने जोश के साथ रिएक्ट किया।
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का ऐलान, विनर के साथ ये टीमें होंगी मालामाल, जानिए कितना मिलेगा पैसा
ICYMI
Direct-Hit Alert!
Confusion in the middle & @surya_14kumar gets the throw right to dismiss Cameron Green.#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Alg6Avxyif
— BCCI (@BCCI) September 22, 2023
राहुल द्रविड़ ने जताया है भरोसा
सूर्या की ये बेहतरीन फील्डिंग क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि सूर्या पर कोच राहुल द्रविड़ ने पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार को वर्ल्ड कप टीम में स्थायी जगह देने की बात कही थी। यानी ये तय है कि यदि वर्ल्ड कप टीम में 27 सितंबर को कोई बदलाव हुआ तो सूर्या उसमें से आउट नहीं होंगे। हालांकि वनडे में बल्ले से सूर्यकुमार फ्लॉप चल रहे हैं, लेकिन द्रविड़ को उम्मीद है कि उनकी फॉर्म वापस लौट आएगी।
ये भी पढ़ें: ICC WC 2023: पाकिस्तान में मची उथल-पुथल, मोहम्मद हफीज ने दिया इस्तीफा, इंजमाम भी PCB से नाराज