IND vs AUS 1st Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वहीं रविंद्र जडेजा और अश्विन के कहर के चलते वे 177 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर और दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर एक बार फिर से बुरी तरह से फेल रहे और कुछ खास नहीं कर सके। वार्नर के इसी खराब प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जमकर बरसे हैं और उन्हें टीम से बाहर तक करने की बात कर दी है।
भारत में टेस्ट औसत बेहद कम
बता दें कि डेविड वॉर्नर का भारत में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब है। वॉर्नर ने भारत में 18 टेस्ट मैच में सिर्फ 35 के औसत से 1148 रन ही बनाए हैं। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वे मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंद का शिकार हो गए।
और पढ़िए – W W W W W… Todd Murphy ने तोड़ डाला 66 साल पुराना ये अनोखा रिकॉर्ड
वॉर्नर की जगह ट्रेविस हेड को मिलनी चाहिए जगह
ऑस्ट्र्लिया के विश्व विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘मुझे लगता है कि भारत में उसका औसत आठ टेस्ट मैचों में 24 है । एक बार फिर वह नाकाम रहा । वह उन खिलाड़ियों में से है जो कह रहे हैं कि भारत में जीतना एशेज श्रृंखला से भी बड़ा है।’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘हेड को उपमहाद्वीप में उसके रिकॉर्ड के कारण बाहर रखा गया। इसके अलावा आस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के बल्लेबाजों का संख्या भी उनके बाहर होने का कारण था। यही बात डेविड वॉर्नर पर भी लागू होती है।’ उन्होंने टीम को ये सलाह भी दी की वे अगले मैच में बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ उतरे।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें