IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च 2023 को खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद ही जरूरी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने बल्ले से रन बरसाते नजर आएंगे। दोनों का ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का विराट रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहद खतरनाक है। उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 41 इनिंग में बल्लेबाजी की है और इसमें 2083 रन बनाए हैं। कोहली का एवरेज 54.82 का है। कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक हैं और इस मामले में वे कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी करते हैं। वे इन दिनों अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं ऐसे में उनसे उम्मीद होगी की वह इस सीरीज में कंगारुओं को परेशान करेंगे।
और पढ़िए –क्रिकेट की दीवानगी, मैदान पर जगह नहीं मिली तो फैंस ने पेड़ पर चढ़कर देखे चौके-छक्के, देखें video
रोहित को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भले ही परिवार में शादी के चलते पहले वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वे जैसे ही वापसी करेंगे तो ऑस्ट्रेलिया के सामने उनका खतरनाक रिकॉर्ड होगा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2208 रन बनाए हैं और वे सचिन के बाद सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। रोहित ने 8 शतक भी जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 3077
रोहित शर्मा- 2208
विराट कोहली- 2083
एमएस धोनी- 1660
शिखर धवन- 1265
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By