---विज्ञापन---

क्रिकेट की दीवानगी, मैदान पर जगह नहीं मिली तो फैंस ने पेड़ पर चढ़कर देखे चौके-छक्के, देखें video

NEP vs UAE: क्रिकेट (Cricket) को दुनिया में इतनी लोकप्रियता ऐसे ही हासिल नहीं है, क्योंकि क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। नेपाल और यूएई (NEP vs UAE) के बीच हुए मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। नेपाल में हुए इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 13:59
Share :
nep vs uae Nepal Cricket fans are one crazy
nep vs uae Nepal Cricket fans are one crazy

NEP vs UAE: क्रिकेट (Cricket) को दुनिया में इतनी लोकप्रियता ऐसे ही हासिल नहीं है, क्योंकि क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। नेपाल और यूएई (NEP vs UAE) के बीच हुए मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। नेपाल में हुए इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की इतनी भीड़ जुटी कि पूरा स्टेडियम भर गया। यहां तक की लोगों ने पेड़ों पर चढ़कर मैच देखा।

पेड़ों पर चढ़ गए दर्शक

गुरुवार को यूनाइटेड स्टेट्स ट्राय नेशंस सीरीज के तहत यूएई और नेपाल के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन फोटो और वीडियों में देखा जा सकता है कि लोग मैच देखने के लिए मैदान के बाहर लगे पेड़ों पर भी चढ़ गए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –UAE vs NEP: पाकिस्तान में जन्मा, यूएई से खेला, 33 की उम्र में सामने आया क्रिकेट का नया तूफान- आसिफ खान

दरअसल, जिस मैदान पर यह मैच हुआ उस जगह पर दर्शकों को बैठने के लिए ज्यादा स्टेंड नहीं थे, ऐसे में दर्शक खुले मैदान पर ही बैठ गए।

और पढ़िए –IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है विराट-रोहित का बल्ला, आंकड़े देख आप भी हो जाएंगे हैरान

https://twitter.com/ikark_JinuY/status/1636212440185864193?s=20

लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोगों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिली। ऐसे में लोग पेड़ों पर चढ़ गए। यानि लोग क्रिकेट के लिए जमकर क्रेजी हैं।

देखिए फैंस का वीडियो 

 

खास बात यह यह मैच भी बहुत रोमांचक हुए, जिससे मैच के लिए फैंस का क्रेज और बढ़ गया है। हालांकि इस बात की जानकारी अब तक सामन नहीं आई है कि मैच देखने के लिए कितने दर्शक पहुंचे थे। लेकिन जिस तरह से भीड़ जुटी हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि भीड़ लोगों की बहुत जुटी थी।

और पढ़िए –IPL में अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान होंगे डेविड वॉर्नर

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 16, 2023 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें