---विज्ञापन---

IND vs AUS: पुजारा की बॉलिंग देख मुस्कुराई टीम इंडिया, कुलदीप यादव ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आपने टीम इंडिया के टेस्ट एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए तो देखा होगा, लेकिन वे गेंदबाजी करते हुए बेहद कम मौकों पर नजर आए हैं। पुजारा को गेंदबाजी करने देखना खास मौका बन जाता है। वह चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए देखे गए। उन्होंने सिर्फ […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 23, 2023 14:27
Share :
IND vs AUS cheteshwar pujara bowling
IND vs AUS cheteshwar pujara bowling

नई दिल्ली: आपने टीम इंडिया के टेस्ट एक्सपर्ट चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी कर गेंदबाजों के पसीने छुड़ाते हुए तो देखा होगा, लेकिन वे गेंदबाजी करते हुए बेहद कम मौकों पर नजर आए हैं। पुजारा को गेंदबाजी करने देखना खास मौका बन जाता है। वह चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए देखे गए। उन्होंने सिर्फ एक ओवर किया, लेकिन सुर्खियां खूब बटोर लीं। उन्हें गेंदबाजी करते देख टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव भी मुस्कुरा दिए।

पुजारा ने डाला 78वां ओवर

ये नजारा 78वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के गेंदबाज जब ऑस्ट्रेलिया की टुक-टुक बल्लेबाजी के आगे थककर चूर हुए तो कप्तान रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा को बॉलिंग देने का फैसला लिया। उन्होंने मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ के आगे पुजारा को गेंदबाजी सौंप दी। पुजारा ने पहली गेंद डाली तो लाबुशेन ने दौड़कर एक रन ले लिया। इसके बाद पुजारा ने दूसरी गेंद डाली तो स्मिथ ने इसे रोक लिया। पुजारा की सधी हुई गेंदबाजी देख डगआउट में बैठे स्टार स्पिनर कुलदीप यादव भी मुस्कुरा दिए। वहीं ईशान किशन और जयदेव उनादकट ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इस ओवर में पुजारा ने एक भी रन नहीं दिया। वे 1 ओवर में 1 रन देकर किफायती साबित हुए। इससे पहले पुजारा काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते नजर आए थे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IND vs AUS: ‘टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं…’, सीरीज जीतने के बाद बोले रोहित शर्मा

https://twitter.com/Sportsresult12/status/1635220445824974850

https://twitter.com/Fanatikkind/status/1635229877912899585

और पढ़िए – IND vs AUS: मैच ड्रॉ होने के बाद बोले Ashwin, ‘मैं क्या करूं नौकरी छोड़ दूं’

पुजारा ने चटकाए हैं 6 विकेट

पुजारा के गेंदबाजी करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में अब तक 103 मैचों में 18 बॉल फेंकी हैं। जबकि फर्स्ट क्लास के 245 मैचों में 263 बॉल फेंककर 6 विकेट चटकाए हैं। लिस्ट ए के 117 मैचों में उन्होंने एक ओवर फेंका है।

टीम इंडिया ने WTC Final के लिए किया क्वालिफाई

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने दोपहर तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इस दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के बीच चर्चा हुई और अंपायर्स से सलाह के बाद मैच को ड्रॉ कर दिया गया। इस ड्रॉ के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर जीत के बाद WTC Final के लिए क्वालिफाई कर लिया है तो वहीं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। WTC फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 7 जून को होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 13, 2023 04:54 PM
संबंधित खबरें