Australia record ODI World Cup opening match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पांचवें मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होने वाली है। ये दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में पहला मैच है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें मेगा टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया विश्वकप की रिकॉर्ड विजेता टीम है। वहीं भारतीय टीम को घरेलु फायदा मिलने वाला है। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम अगर ये मैच जीत जाती है तो उसके खाते में दो अंक तो आएंगे ही साथ ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।
वर्ल्ड कप के पहले मैच की चैंपियन है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम किसी भी विश्वकप की शानदार शुरुआत करने में माहिर है। टीम ने 1999 से खेले गए किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है। ऐसे में अगर भारत आज जीत जाती है तो वे कंगारुओं को 24 साल में विश्वकप के पहले मैच में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी।ऑस्ट्रेलिया ने 1999 विश्वकप के पहले मैच में स्कॉटलैंड, 2003 में पाकिस्तान, 2007 में स्कॉटलैंड, 2011 में जिम्बाब्वे, 2015 में इंग्लैंड और 2019 विश्वकप में अफगानिस्तान को मात दी थी।
उम्मीद है कि चेपॉक में हमेशा की तरह स्पिन के अनुकूल पिच होगी। जहां भारत तीन गुणवत्ता वाले स्पिनरों पर भरोसा कर सकता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया एडम ज़म्पा पर काफी हद तक निर्भर रहेगा, हालांकि ग्लेन मैक्सवेल ने पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में साबित कर दिया था कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। ऐसे में भारत के लिए ये विजयी रथ रोकना आसान नहीं होगा।