---विज्ञापन---

IND vs AUS: इंदौर में आई कैमरून ग्रीन की आफत, 103 रन लुटाकर बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

India vs Australia 2nd ODI Cameron Green Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं। शुभमन गिल ने 104 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन की शतकीय पारी खेलकर तबाही की शुरुआत की, इसके बाद केएल राहुल ने 52, ईशान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 24, 2023 19:22
Share :
Cameron Green Chronic Kidney Disease Australia cricket team
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन। (Social Media)

India vs Australia 2nd ODI Cameron Green Record: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं। शुभमन गिल ने 104 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन की शतकीय पारी खेलकर तबाही की शुरुआत की, इसके बाद केएल राहुल ने 52, ईशान किशन ने 31, सूर्यकुमार यादव ने 72 और रवींद्र जडेजा ने 13 रन ठोक भारत का स्कोर 399 रन पर पहुंचा दिया। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन के ओवर में लगातार 4 छक्के ठोक डाले। ग्रीन ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर कुल 103 रन लुटाए।

वनडे में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के 12वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज 

कैमरून ग्रीन ने इसके साथ ही अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए। इस मामले में वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज भी बन गए। वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज मिक लुइस के नाम दर्ज है।

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6, सूर्यकुमार यादव ने उड़ाईं कैमरून ग्रीन की धज्जियां, ठोक डाले लगातार 4 छक्के, देखें वीडियो

उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में 113 रन देकर ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही गेंदबाज एडम जम्पा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 113 रन लुटाए थे। अब कैमरून ग्रीन इस लिस्ट में जुड़ गए हैं। भारतीय गेंदबाजों में ये रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2015 में 106 रन दिए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बाउंड्री लाइन तक पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, अंपायर ने दे दिया नॉटआउट, जानें कैच को लेकर MCC का नियम

जोश हेजलवुड सबसे किफायती

ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन सबसे महंगे गेंदबाज रहे। सीन एबॉट ने अपने 10 के कोटे में 91 रन दिए, जबकि जोश हेजलवुड सबसे किफायती रहे। उन्होंने 10 ओवर में 62 रन दिए और रुतुराज गायकवाड़ का विकेट लिया।

First published on: Sep 24, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें