---विज्ञापन---

IND vs AUS: हवा में लहराकर स्टंप में घुसी Axar Patel की बॉल, हैरान रह गए Travis Head, देखें वीडियो

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और एक तरफ से छोर संभाला। हालांकि वे अपना शतक […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 23, 2023 14:28
Share :
IND vs AUS 4th Test Travis Head Axar Patel
IND vs AUS 4th Test Travis Head Axar Patel

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है। इस मैच में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की और एक तरफ से छोर संभाला। हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके और अक्षर पटेल के शिकार बन गए।

अक्षर पटेल ने ट्रेविस हेड को किया क्वीन बोल्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अक्षर पटेल ने बल्ले से तो गदर मचाया लेकिन गेंदबाजी में लेकिन गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके पीछे की वजह उन्हें कम ओवर मिलना भी रही। अहमदाबाद टेस्ट में कप्तान रोहित ने इसी भूल को सुधारते हुए अक्षर को लंबी स्पेल दी और इसका परिणाम भी शानदार रहा।

---विज्ञापन---

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिय की तरफ से ट्रेविस हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक के करीब थे। लेकिन इसी बीच अक्षर पटेल 60वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और पहली ही गेंद पर हेड को हिला कर रख दिया। दरअसल पटेल ने शानदार लेंथ पर गेंद डाली जिसे हेड पढ़ नहीं पाए और बॉल सीधे स्टंप में घुस गई। इसी के चलते हेड की 90 रनों की पारी समाप्त हो गई।

और पढ़िए –  WTC 2023 Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां होगा खिताबी मुकाबला ? जानें लाइव स्ट्रीमिंग समेत अन्य जानकारी

---विज्ञापन---

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मैच

वहीं मैच की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम ने 571 रन बनाए और 90 रनों की लीड ले ली। वहीं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। इसमें टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए – NZ vs SL: टेस्ट मैच में टी-20 वाला रोमांच, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को धोया, WTC में टीम इंडिया

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 13, 2023 02:39 PM
संबंधित खबरें