IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च यानी दो दिन बाद चौथा टेस्ट खेला जाना है। यह मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में होगा। WTC के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना है। यह 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला भी है।
भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। पहला-दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने जीता था, जबकि तीसरा टेस्ट कंगारू टीम ने अपने नाम किया। अब बारी चौथे टेस्ट की है, जिसे दोनों टीमें हर हाल में जीतना चाहेंगे। रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। प्लेइंग 11 में एक बदलाव भी हो सकता है।
और पढ़िए – BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
टीम इंडिया में हो सकता है ये बदलाव
पिछले मुकाबले में टीम इंडिया 2 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी। उमेश यादव ने 3 विकेट लिए थे, जबकि मोहम्मद सिराज के हाथ सफलता नहीं लगी थी। चूकि आखिरी मुकाबला बेहद जरूरी है, इसलिए रोहित शर्मा अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्लेइंग 11 में एंट्री करा सकते हैं, जो इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं, जबकि सिराज की छुट्टी हो सकती है।
और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री
दोनों टीमों की संभावित Playing XI
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, श्रीकर भारत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मो शमी/मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, हेड, लीबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, कुहुनेमैन, लियोन, स्टार्क, मर्फी
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://experience.afrotech.com/)
Edited By