IND vs AUS: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ शानदार पलटवार किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं आज विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने भी शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन भरत लायन की गेंद पर गच्चा खा गए।
लायन ने भरत को किया आउट
श्रीकर भरत ने एक ही ओवर में 26 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर नकेल कसनी शुरू कर दी। लेकिन 44 रनों के स्कोर पर वह नाथन लायन की गेंद को डिफेंड करने के चक्कर में चूक गए। जहां स्लिप कवर में फील्डिंग कर रहे पीटर हैड्कॉम्ब ने उनका शानदार कैच पकड़ा। जिससे भरत को पवेलियन लौटना पड़ा।
यहां क्लिक करके देखिए श्रीकर भरत का विकेट
भरत ने बनाए 44 रन
श्रीकर भरत इस सीरीज में पहली बार शानदार लय में नजर आए। उन्होंने 88 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान भरत ने 2 शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। हालांकि भरत अपने पहले अर्धशतक से महज 6 रनों से चूक गए। लेकिन वह टीम इंडिया को शानदार प्लेटफॉर्म सेट करके जरूर दे गए।
और पढ़िए – IND vs AUS: Virat Kohli ने मचाया हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें