IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। टीम में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और शुभमन गिल को शामिल किया गया है। वहीं मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। इस सीरीज में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारत 2-0 से आगे चल रही है और वह इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में वापसी के लिए उतरेगी।
और पढ़िए – डेविड मलान का तूफान, सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास
IND vs AUS, 3rd Test, Day 1 Live Updates: यहां देखें पल-पल की अपडेट
- पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 154 रन
- ऑस्ट्रेलिया को मिली 47 रनों की लीड
- रवींद्र जडेजा ने चटकाया चौथा विकेट, कप्तान स्मिथ का किया शिकार
- ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, उस्मान ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट
- ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, जडेजा की गेंद पर लाबुशेन क्लीन बोल्ड
- लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 पार
- लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद, टी तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 71/1
- मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभाला, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 56-1
- कुनहेमन ने झटके पांच विकेट, भारतीय टीम 109 रनों पर ऑलआउट
- कुनहेमन ने झटके पांच विकेट
- भारतीय टीम को लगा 8वां झटका, रविचंद्रन अश्विन 3 रन बनाकर आउट
- अक्षर और अश्विन क्रीज पर मौजूद, लंच तक भारत का स्कोर 84-7
- भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टॉम मर्फी की गेंद पर विराट कोहली आउट
- श्रेयस अय्यर हुए क्लीन बोल्ड, भारत की आधी टीम पवेलियन की ओर
- भारतीय टीम को लगा चौथा झटका, रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर आउट
- भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका, कुहनेमन की गेंद पर आउट हुए शुभमन गिल
- भारतीय टीम को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट
🚨 Toss Update from Indore 🚨#TeamIndia have elected to bat against Australia in the 3⃣rd #INDvAUS Test.
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/xymbrIdggs@mastercardindia pic.twitter.com/qy7tRSIHS0
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन
Indore Live Pitch Report: कैसी है इंदौर की पिच?
इंदौर के होलकर स्टेडियम को शुरू में तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन धर्मशाला में खराब परिस्थितियों ने मैच को यहां स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया। इस प्रतिष्ठित मैदान पर अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। इंदौर की पिच की बात करें तो यहां पर लाल मिट्टी मौजूद हैं जिसके चलते स्पिनरों को मदद है। हालांकि पिच पहले दो दिन तक बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल रहने की उम्मीद है ऐसे में यहां पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। इंदौर में पहली पारी में औसत स्कोर 353 रन है, जबकि चौथी पारी में औसत स्कोर केवल 153 रन है। यहां टॉस जीतकर कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेगा।
और पढ़िए – मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को बड़ी मिली जिम्मेदारी, जानिए फुल स्क्वाड
IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: टीवी पर कैसे देखें लाइव ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर देखा जा सकता है।
IND vs AUS 3rd Test Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
IND vs AUS 3rd Test: फ्री में ऐसे देखें लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच को टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देखा जा सकता है।
इंदौर टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
इंदौर टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर