IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अच्छी लय में नजर आ रहे मार्नश लाबुशेन भी कुलदीप यादव की गेंद पर गच्चा खा गए। जहां शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच पकड़ा।
कुलदीप ने दिया लाबुशेन को गच्चा
लाबुशेन ने कुलदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी। लेकिन वह गेंद को पूरी तरह से पढ़ नहीं पाए और अपना विकेट दे बैठे। शुभमन गिल ने मार्नश लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। लाबुशेन आगे निकलकर छक्का लगाना चाह रहे थे। लेकिन कुलदीप की गेंद को वह सही तरीके से पढ़ नहीं पाए और अपना कैच बाउंड्री पर शुभमन गिल को दे बैठे। इससे पहले कुलदीप यादव ने इससे पहले डेविड वॉर्नर को भी पवेलियन भेजा। आज कुलदीप शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
और पढ़िए – लाबुशेन का विकेट देखने के लिए यहां क्लिक करिए।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया
आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी। दोनों ओपनर्स ने बिना कोई विकेट खोए 50 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन ट्रेविस हेड के विकेट के बाद टीम इंडिया के बॉलर हावी हो गए और एक बाद एक विकेट गिरने शुरू हो गए। अब तक कुलदीप यादव ने और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट निकाले हैं।
और पढ़िए – IND vs AUS: सिराज से छूटा मुश्किल कैच, बुरी तरह बौखला गए जडेजा, देखें वीडियो
सीरीज 1-1 से बराबर
इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं ऐसे में आखिरी मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। ये निर्णायक मैच है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें