IND vs AUS 2nd Test:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस लेकर दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं। 1-0 से लीड लेने वाली टीम इंडिया की निगाहें सीरीज में बढ़त हासिल करने पर होंगी। ऑस्ट्रेलिया के अरुण जेटली स्टेडिय में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इतिहास रच सकते हैं।
अश्विन कर सकते हैं बड़ा कमाल
अश्विन टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। इसके लिए उन्होंने एक बार फिर अपनी फिरकी में कंगारू बल्लेबाजों को फंसाना है। अश्विन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने का मौका होगा, साथ ही वह भारतीय सरजमीं पर 25 प्लस विकेट लेने में नंबर वन बन सकते हैं।
और पढ़िए –ENG vs NZ: Anderson की गेंद नहीं झेल पाए Nicholls, फील्डर के कैच पर हार बैठेंगे दिल, देखें VIDEO
https://twitter.com/ImAdlee225/status/1625475184168943616?s=20&t=peC-w1gAn6WmEntg0ZFkOA
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट ले सकते हैं अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने 3 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों का शतक लगा देंगे। ऐसा करते ही अश्विन दिग्गज अनिल कुंबले के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
अश्विन रच सकते हैं ये रिकॉर्ड
आर अश्विन ने भारत में खेलते हुए 25 बार 5 जे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इस मामले में वह अनिल कुंबले की बराबरी पर हैं। अगर वह दिल्ली में एक बार फिर 5 विकेट लेते हैं तो इतिहास रच देंगे। ऐसा करते ही अश्विन 26 बार पांच विकेट लेने वाले इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
और पढ़िए –NZ vs ENG: James Anderson ने दिया विलियमसन को गच्चा, ऐसे किया शिकार, देखें
आर अश्विन का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 89 टेस्ट की 168 पारियों में 457 विकेट लिए हैं। वह 113 वनडे में 151 जबकि 65 टी20 में 72 और आईपीएल के 184 मैचों में 157 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें