IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी 2023 से दिल्ली में खेला जाना है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बराबरी करने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर पहले टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन अगर वे दिल्ली में गदर मचाते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे।
भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन जाएंगे लायन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं और उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। नाथन लायन ने टेस्ट में भारत के खिलाफ 95 विकेट ले लिए हैं। अगर लायन इस मैच में 5 विकेट लेते हैं तो उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। ऐसे में वे भारत के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और दूसरे स्पिनर बन जाएंगे। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए हैं। वहीं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरनस 139 विकेट्स के साथ टॉप पर हैं।
इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By