IND vs AUS 1st test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर रोहित आउट हुए, वह बेहद खतरनाक थी, जिसने स्टंप को तक उखाड़ डाला।
इस तरह आउट हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा पारी के 81वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। ये ओवर तेज गेंदबाज पैट कमिंस डाल रहे थे। जिन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर भी रोहित को आउट करने के लिए चांस बनाया था, लेकिन स्टीव स्मिथ कैच नहीं लपक पाए। इसकी अगली ही गेंद पर कमिंस ने खतरनाक गेंद से रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया।
Nice delivery 👍🇦🇺#RohitSharma
Well played Hitman🇮🇳 pic.twitter.com/oJoDgJbFUO---विज्ञापन---— dadd¥¥¥ (@jayeshp61671005) February 10, 2023
रोहित शर्मा ने बनाए 120 रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 212 गेंद खेलीं और 15 चौके 2 छक्के की मदद से 120 रन ठोके। रोहित शर्मा ने पहले दिन ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने सूझबूझ अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया और टीम को संभाले रखा।
💥Runs: 120
💥Balls: 212
💥4s: 15
💥6s: 2WELL PLAYED CAPTAIN, ROHIT SHARMA 🙌#RohitSharma #INDvsAUS #Rohit #IndiavsAustralia pic.twitter.com/NLsZUPvTCb
— nnis (@nnis_sports) February 10, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर
अगर मैच की बात करें तो भारत ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन के तीसरे सेशन तक 6 विकेट खो दिए हैं। स्कोर 230 रन है। क्रीज पर रवींद्र जडेजा 35 जबकि केएस भरत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 1, जबकि टॉड मर्फी ने 4 विकेट लिए। 1 विकेट नेथन लॉयन के खाते में गया।
और पढ़िए – टेस्ट में फ्लॉप सूर्या ने की कपिल देव की बराबरी, उनका यह रिकॉर्ड आपको निराश करेगा
Rohit Sharma showing his class in tough situation for India.pic.twitter.com/L9hE4wYHSd
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2023
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें