IND vs AFG 1st T20 Playing 11: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी इस पर बड़ा सवाल है। हालांकि, मैच से एक दिन पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके काफी हद तक इसके ऊपर से पर्दा हटा दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली पहले टी20 से बाहर रहेंगे। वहीं रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की बात भी उन्होंने कंफर्म कर दी। इसके बाद एक दो पोजीशन ही ऐसी हैं जिनको लेकर कंफ्यूजन है।
शुभमन गिल को मिलेगा मौका!
विराट कोहली पहले टी20 से बाहर हैं और अब शुभमन गिल को इस मैच में मौका मिलना तय है। यानी मोहाली में होने वाले इस मैच में वह नंबर 3 पर खेलते नजर आ सकते हैं। लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में गिल ने अक्सर ओपनिंग ही की है। ऐसे में तिलक वर्मा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी भी नंबर 3 और नंबर 4 के लिए दावेदार हैं। रिंकू सिंह पिछले कुछ मैचों से नंबर 5 पर खेलते आ रहे हैं।
🗣️ 🗣️ It will be a good challenge against the Afghanistan spinners and we are looking forward to it#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid ahead of the #INDvAFG T20I series starting tomorrow @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Tr6P7zOMSL
— BCCI (@BCCI) January 10, 2024
---विज्ञापन---
वहीं संजू सैमसन उनके साथ नंबर 6 पर रहते हुए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। यानी नंबर 5 और नंबर 6 पर यह दोनों खिलाड़ी रहेंगे। संजू ही विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को मौका मिलेगा। कुलदीप यादव या रवी बिश्नोई में से भी कोई एक ही खेलता नजर आएगा। अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार फास्ट बॉलिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इस तरह की अगर प्लेइंग 11 होगी तो गिल या शिवम दुबे में से किसी को बाहर होना पड़ सकता है।
What do you all make of this power-packed T20I squad set to face Afghanistan? 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/pY2cUPdpHy
— BCCI (@BCCI) January 7, 2024
भारत की संभावित Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/शिवम दुबे, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल को क्यों किया गया टीम से बाहर? दिग्गज ने कुलदीप यादव को बताया जिम्मेदार
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करें शामिल, हो सकता है तगड़ा फायदा