---विज्ञापन---

RCB को 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जिता देता ये खिलाड़ी, वसीम अकरम ने कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकमर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक तीन आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी होती, अगर एमएस धोनी उनके कप्तान होते।’ वसीम अकमर ने आरसीबी के […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 8, 2023 14:47
Share :
Wasim Akram
Wasim Akram

पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकमर ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक तीन आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी होती, अगर एमएस धोनी उनके कप्तान होते।’

वसीम अकमर ने आरसीबी के अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीतने पर चुटकी ली। उन्होंने अपने बयान में कहा कि आरसीबी ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। उनके पास फैंस का इतना समर्थन है। साथ ही उनके पास दुनिया के आधुनिक युग के शीर्ष खिलाड़ी विराट कोहली हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे जीत नहीं पाए हैं। अगर धोनी आरसीबी में होते तो उन्हें खिताब जिताने में मदद करते।’

वसीम अकरम ने की धोनी की तारीफ

अकरम ने एमएस धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 41 वर्षीय धोनी अपने खिलाड़ियों में आत्मविश्वास पैदा करना जानते हैं। धोनी को टीम की कप्तानी करने की आदत है। विराट को भी अब तक इसकी आदत हो गई होगी, लेकिन धोनी में यह खूबी नैचुरल है। धोनी अंदर से शांत नहीं है, लेकिन वह दिखाते हैं कि वह शांत हैं। जब खिलाड़ी देखते हैं कि उनका कप्तान कूल है और जब वह उन खिलाड़ियों के कंधों पर हाथ रखते हैं, तो खिलाड़ी में और आत्मविश्वास भर जाता है।

आरसीबी ने 3 फाइनल खेले, तीनों हारे

दरअसल, आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था, तब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) लगातार यह टी20 लीग खेलती आ रही है, लेकिन अभी तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आरसीबी ने 2009, 2011 और 2016 में तीन आईपीएल फाइनल खेले हैं, लेकिन उसे हार मिली। 2009 में बैंगलोर को डेक्कन चार्जर्स ने, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में हराया था।

First published on: May 08, 2023 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें