---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान मैच में स्ट्रीमिंग का बना नया रिकार्ड, Disney Hotstar पर 3.5 करोड़ लोगों ने देखा Live

ICC World Cup 2023 Disney Hotstar Breaks Global Streaming Record: इससे पहले इसी साल मई में आईपीएल 2023 के फाइनल को 3.2 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा था।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 15, 2023 12:58
Share :
ICC World Cup 2023 Disney plus Hotstar Breaks Global Streaming Record

ICC World Cup 2023 Disney Hotstar Breaks Global Streaming Record: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में शनिवार को एक अनोखा रिकार्ड बना। डिज्नी हॉटस्टार ने विश्वकप 2023 मैच के दौरान ग्लोबल स्ट्रीमिंग का नया रिकार्ड बनाया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव देखा है।

हॉटस्टार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मैच नहीं देखा। बता दें कि इससे पहले इसी साल मई में आईपीएल 2023 के फाइनल को 3.2 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान देखा था। आईपीएल 2023 के फाइनल का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया था।

---विज्ञापन---

डिज़नी + हॉटस्टार इंडिया के प्रमुख साजिथ शिवानंदन ने कहा कि हम उन सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहते हैं जो डिज़्नी+हॉटस्टार पर भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए आए थे। खेल के प्रति आपके प्यार ने ही डिज़्नी+हॉटस्टार के लिए सभी क्रिकेट प्रारूपों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ना संभव बनाया।

डिज़्नी स्टार के पास टेलीविजन और डिजिटल दोनों प्लेटफार्मों पर आईसीसी विश्व कप के लिए विशेष प्रसारण और मीडिया अधिकार हैं। मैच का प्रसारण डिज्नी स्टार की ओर से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी किया गया था, लेकिन इसके दर्शकों की संख्या बाद में जारी की जाएगी। बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने आसानी से 30.3 ओवर में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 15, 2023 12:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें