ICC T20 Rankings 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त हो चुका हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर दूसरी बार हाथ जमाया। वर्ल्ड कप के समाप्त होने के बाद आईसीसी ने टी20 रैंकिंग्स जारी की हैं। वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया जिसके आधार पर उनकी रैंकिंग्स में भी सुधार हुआ हैं। इसी कड़ी में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लंबी छलांग लगाई हैं।
अर्शदीप सिंह ने लगाई इतने अंकों की छलांग
अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दमदार प्रदर्शन किया और 10 विकेट भी झटके। इस प्रदर्शन के बदले उन्हें आईसीसी ने इनाम दिया हैं। आईसीसी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पॉवर रैंकिंग जारी की है जिसमें बताया गया है कि किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में कितने अंकों की छलांग लगाई हैं। इसमें गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने रैंकिंग में कुल 32 अंकों की छलांग लगाई हैं और अब वे 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट से पहले वे 54वें नंबर पर थे अब वे 22वें पर आ गए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: क्या ऋषभ पंत से कराई जा सकती ओपनिंग? रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान
नसीम शाह और क्रिस वोक्स ने भी लगाई लंबी छलांग
आईसीसी द्वारा जारी पॉवर रैकिंग के मुताबिक नसीम शाह ने इस वर्ल्ड कप में सबसे लंबी छलांग लगाई हैं। वे 79 स्थान आगे बढ़ गए हैं। वहीं इसके अलावा साउथ अफ्रीका के वेन पार्नेल ने 39 स्थानों की और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 22 अंकों की छलांग लगाई हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के हरफनमौला गेंदबाज शाहीन अफरीदी का भी नाम हैं जिन्होंने 21 स्थानों की छलांग लगाई हैं।
ICC T20 Rankings: ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज
1. सूर्यकुमार यादव
2. मोहम्मद रिजवान
3. बाबर आजम
4. डेवोन कॉन्वे
5. एडम माक्रम
अभी पढ़ें – IND vs NZ T20: बारिश से धुला पहला मुकाबला, जानिए दूसरे मैच में कैसा रहेगा मौसम
ICC T20 Rankings: ये हैं टॉप 5 गेंदबाज
1. वानिंदु हसरंगा
2. राशिद खान
3. आदिल राशिद
4. जोश हेजलवुड
5. सैम कुरेन
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By