Virat Kohli ICC Rankings: भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेल रही है। दोनों टीमों के बीच यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में हो रहा है। इस मुकाबले के बीच आईसीसी द्वारा साप्ताहिक रैकिंग जारी की गईं। इस रैकिंग में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा फायदा हुआ है और उन्होंने टेस्ट के टॉप-10 बल्लेबाजी रैकिंग में अपनी जगह बना ली है। वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को करारा झटका लगा है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: श्रीकांत ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल! बताई भारतीय टीम की असली दिक्कत
विराट कोहली की हुई टॉप-10 में एंट्री
आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैकिंग में विराट कोहली को 4 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब 761 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नौवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। लंबे समय बाद विराट कोहली की टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप-10 में एंट्री हुई है। विराट कोहली को यह चार पायदान का फायदा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के बाद हुआ है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 38 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे। विराट कोहली ने इस मैच में भारत के लिए अंत तक संघर्ष किया था हालांकि उनके संघर्ष के बाद भी भारतीय टीम सेंचुरियन का मुकाबला बचाने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
What does 2024 have in store for all Test teams?
---विज्ञापन---Full #WTC25 standings ➡️ https://t.co/MygMk1XU5v pic.twitter.com/49sQztLdSa
— ICC (@ICC) January 1, 2024
रोहित शर्मा हुए टॉप-10 से बाहर
एक ओर विराट कोहली को टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में बड़ा फायदा हुआ तो दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बल्लेबाजी रैकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है। सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। रोहित को 4 पायदान का नुकसान हुआ और वह अब 10वें पायदान से खिसक कर 719 रेटिंग्स प्वाइंट्स के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: केपटाउन में 30 साल से जीत का इंतजार, रोहित शर्मा Playing 11 से किसे करेंगे बाहर
आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैकिंग में पहले पायदान पर केन विलियमसन का कब्जा बना हुआ है। वह 864 रेटिंग्स प्वाइट्स के साथ अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। केन के बाद दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट का नाम है। वह 859 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।