ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर दुनिया भर में क्रेज देखा जा रहा है। आगामी 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। लेकिन जिस मुकाबले पर सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की नजर होगी, वो है भारत और पाकिस्तान का मैच। चलिए हम आपको बताते हैं भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैच का रिकॉर्ड्स।
IND-Pak के बीच हो चुके हैं 7 वनडे वर्ल्ड कप
पाकिस्तान अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत से एक भी मैच नहीं जीता है, यह तो आपको पता ही होगा। वनडे वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कुल 7 मुकाबले हो चुके हैं। हर मैच में भारत को जीत मिली है। पाकिस्तान अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में भारत को हराने की आस के साथ खेल रही है। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का आखिरी मैच साल 2019 में खेला गया था। इस मैच में भी भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से एकतरफा मुकाबला हराया था।
ये भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar ने काशी विश्वनाथ में की पूजा अर्चना, गावस्कर, कपिल देव समेत अन्य क्रिकेटर्स भी रहे मौजूद, देखें Video
द्विपक्षीय मुकाबले में पाकिस्तान मजबूत
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि वर्ल्ड कप में भले ही भारत का दबदबा है, लेकिन वनडे सीरीज में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1978 में पहला वनडे मैच खेला गया था। दोनों देशों के बीच अभी तक कुल 133 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें 73 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 55 मैच भारत के नाम रहा है। इससे साफ है कि नॉर्मल मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप हो या फिर कोई भी बड़ा टूर्नामेंट हो, उसमें भारत पाकिस्तान को बुरी तरह मात देता है।