---विज्ञापन---

IND vs NZ: विराट से लेकर रोहित शर्मा तक, वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इन बल्लेबाजों का चलता हैं बल्ला

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से फैंस को है काफी उम्मीद।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 15, 2023 07:04
Share :
icc odi world cup 2023 ind vs nz semifinal virat kohli rohit sharma top batters against new zealand
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट को अपनी चार फाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी है। वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल काफी रोमांचक होने वाला है इस मैच में भारत और न्यूजीलैंड दोनों की अग्निपरीक्षा मिलेगी।

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को एक बार पहले भी हरा चुकी है तो वहीं सेमीफाइनल जैसे मुकाबलों में कीवी टीम का पलड़ा भारी है। लेकिन इस बाहर कहानी अलग होने वाली है भारतीय टीम की मजबूत गेंदबाजी के सामने कीवी टीम के गेंदबाज भी फीके पड़ने वाले हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND Vs NZ: वानखेड़े में बरसेंगे रन या उड़ेंगी गिल्लियां? जानें ताजा पिच रिपोर्ट

विराट कोहली के नाम कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

बता दें, वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार है। विराट ने अभी तक कीवी टीम के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 1528 रन बनाए हैं इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 154 रन नाबाद रहा है। इस विश्व कप में जब ये दोनों टीमें पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब भी विराट ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं, ऐसे में एक बार फिर से टीम को विराट से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

---विज्ञापन---

कीवी टीम के खिलाफ रोहित का भी चलता है बल्ला

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में कमाल की फॉर्म में हैं भारत को तेज शुरुआत दिलाने में माहिर रोहित शर्मा का बल्ला कीवी टीम के खिलाफ भी काफी आग उगलता है। वनडे क्रिकेट में रोहित ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 28 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 935 रन बनाए है। इस दौरान उनका उच्चतन स्कोर 147 रन रहा है। रोहित शर्मा अभी तक विश्व कप 2023 में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल-रवींद्र जडेजा

वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा का बल्ला भी कीवी टीम के खिलाफ खूब चलता है। शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ अभी तक 9 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 510 रन बनाए है। अपने करियर का पहला दोहरा शतक भी गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही लगाया है। कीवी टीम के खिलाफ गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन है। इसके अलावा जडेजा भी कीवी गेंदबाजों पर जमकर चौके-छक्के बरसाते है। जडेजा ने अभी तक 13 वनडे मैच इस टीम के खिलाफ खेले है जिसमें उन्होंने 361 रन बनाए है। जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 77 रन का रहा है।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Nov 15, 2023 06:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें