ODI World Cup 2023 IND vs NZ: वनडे विश्व कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। टूर्नामेंट को अपनी चार फाइनलिस्ट टीमें भी मिल चुकी है। वहीं टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है अब लगातार विश्व कप में दूसरी बार भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में भिड़ने वाली है। इस बार भारतीय टीम साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: बुमराह से लेकर कुलदीप यादव तक, वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसे हैं भारतीय गेंदबाजों के आंकड़े
कैसा होगा पिच का मिजाज
मुंबई के वानखेड़े की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजी पिच रही है। पिच में उछाल होने के चलते बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है और इस स्टेडियम में खूब चौके-छक्के लगते है। बता दें, वानखेड़े का स्टेडियम भी छोटा है जिसके चलते बल्लेबाज खुलकर बड़े शॉट्स खेलते है। लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को जरूर थोड़ी मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज नई गेंद से लाभ उठा सकते है जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है तेज गेंदबाजों को मदद मिलना कम हो जाता है।
And then there were four…🤩
Who will be at the top of the podium on November 19?#CWC23 pic.twitter.com/i2SQ8Q7vsq
— ICC (@ICC) November 13, 2023
क्या कहते है मैदान के आंकड़े?
बात अगर इस मैदान के आंकड़ों की करें तो अभी तक इस मैदान पर 32 वनडे मैच खेले गे है जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और 15 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस हिसाब से जो भी टीम सेमीफाइनल में टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
New Zealand warm up for the semi-finals with some ⚽ in their training session 👊#CWC23 pic.twitter.com/MbDP1RyeJr
— ICC (@ICC) November 13, 2023
विश्व कप में इस इस पिच पर तीन मैच खेले गए है और तीनों ही मैच हाई स्कोरिंग रहे हैं। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमे टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बनाए थे और श्रीलंका को महज 55 रनों पर ढेर कर दिया था।
Edited By