ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप अपने आखिरी चरण में है। आज से सिर्फ 12 दिन बाद विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने के लिए भरपूर प्रयास में है। इस विश्व कप में टॉप के खिलाड़ियों पर सभी की नजर बनी होगी। जब बात टॉप के खिलाड़ियों की आती है, तो इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन और जो रूट जैसे खिलाड़ियों के नाम जरूर शामिल होते हैं। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि इस सभी से बेहतर खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं।
तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 में हैं बाबर- गंभीर
गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं। बाबर में वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के सभी गुण मौजूद हैं। वह वनडे क्रिकेट में नंबर वन रैंक पर हैं, इसके अलावा बाबर एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 के भीतर आते हैं। बाबर टी-20 में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के बाद तीसरे स्थान पर हैं। वह टेस्ट में भी केन विलियमसन के नेतृत्व में चौथे स्थान पर हैं। तीनों फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, इससे साफ है कि वह इस वर्ल्ड कप में भी धूम मचाने वाले हैं।
.@GautamGambhir will eagerly watch out for @babarazam258's performance this #CWC2023. 👀
Will Babar prove to be the BEST against the rest on the BIGGEST stage?#WorldCupOnStar#Cricket pic.twitter.com/CwccE3r5JI
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) September 23, 2023
ये भी पढ़ें:- KL Rahul ने ‘सचिन’ को चुना GOAT, वॉर्नर ने कैलिस का लिया नाम, जानें क्या होता है इसका मतलब
‘सभी से आगे निकले बाबर’
गंभीर ने कहा कि बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ की तुलना में बहुत बाद में आए, लेकिन बाबर ने उन खिलाड़ियों के स्तर तक पहुंचने के लिए तेजी से प्रगति की है। गंभीर ने कहा यह भी सच है कि बाबर सभी फॉर्मेट में इन खिलाड़ियों से आगे निकल चुके हैं।