ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर 6वीं बार वनडे विश्व कप खिताब को अपने नाम किया है। भारत द्वारा मिले 241 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 137 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान हेड ने 15 चौके और 4 छक्के लगाए।
1987 🏆 1999 🏆 2003 🏆 2007 🏆 2015 🏆 2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣ 🏆
---विज्ञापन---𝙰𝚄𝚂𝚃𝚁𝙰𝙻𝙸𝙰 𝙰𝚁𝙴 #𝙲𝚆𝙲𝟸𝟹 𝙲𝙷𝙰𝙼𝙿𝙸𝙾𝙽𝚂 🎉 pic.twitter.com/QtzBty5Ewl
— ICC (@ICC) November 19, 2023
---विज्ञापन---
इसके अलावा मार्नस लाबुसेन ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। शुरुआती 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद ट्रेविस हेड ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्या अंपायर ने दिया गलत फैसला? फैंस के निशाने पर फिर आए Richard Kettleborough
🏆🏆🏆🏆🏆🏆
Australia has won its sixth Men's World Cup title! 🥳
MORE 👉 https://t.co/rRcKrgqUg5#CWC23 pic.twitter.com/FIgupwCirl
— Fox Cricket (@FoxCricket) November 19, 2023
A spectacular century from Travis Head lifts Australia in the #CWC23 final 👊@mastercardindia Milestones 🏏#INDvAUS pic.twitter.com/1TalQPmF7q
— ICC (@ICC) November 19, 2023
भारत ने बनाए थे 240 रन
मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए। इस विश्व कप में टीम इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा 47 और सूर्यकुमार यादव ने 18 रनों की पारी खेली।
Sums up the mood 😐
Is there light at the end of this tunnel? ✨#PlayBold #INDvAUS #CWC23 #WorldCupFinal #TeamIndia pic.twitter.com/NHCdddaTrU
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 19, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार गेंदबाजी
फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। मैच में कंगारू गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा हाथ खोलने का मौका भी नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी की। कमिंस ने 10 ओवर में महज 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और ऐडम जैम्पा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।