---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हुई वेस्टइंडीज, इंग्लैंड-बांग्लादेश पर भी मंडराया खतरा, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले!

वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से भी गायब रहेगी। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 29, 2023 22:08
Share :
ICC Champions Trophy West Indies England Bangladesh Pakistan

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 का खुमार सबके ऊपर छाया हुआ है। इस बीच आईसीसी ने एक और बड़े टूर्नामेंट की जानकारी साझा की है। क्रिकेट प्रेमियों को फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच देखने को मिलने वाला है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कितने टीमें शिरकत करेंगी और क्वालिफिकेशन के क्या नियम होंगे। आईसीसी ने इसे अभी से साफ कर दिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कुल आठ टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है तो उसे मेजबान होने के नाते डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री मिलेगी।

यह भी पढ़ें- VIDEO: रोहित शर्मा खास ‘शतक’ बनाकर हुए आउट, लियाम लिविंगस्टोन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई वेस्टइंडीज:

वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से भी गायब रहेगी। इससे पहले वह जारी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप में शिरकत नहीं कर रही है।

एक समय में कैरेबियन खिलाड़ियों की क्रिकेट के मैदान में तूती बोलती थी। ये वही टीम है जो दो बार वर्ल्ड कप और दो बार टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा चुकी है। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 में हुआ था।

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी के प्रवक्ता ने जानकरी साझा करते हुए बताया है कि 2024 से 2031 के बीच दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें उतरेंगी। मेजबान पाकिस्तान के साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 की टॉप सात टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, LSG के स्टार प्लेयर की हो गई टीम में एंट्री

ऐसी स्थिति में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान निचले पायदान (10वें और नौवें) पर रहने वाली दो टीमें भी बाहर हो जाएंगी। मौजूदा अंकतालिका को देखे तो इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करते हुए नजर नहीं आ रही है। वर्ल्ड कप 2023 के 28 मुकाबले बीत जाने के बाद इंग्लैंड की टीम 10वें एवं बांग्लादेश की टीम नौवें स्थान पर काबिज है।

First published on: Oct 29, 2023 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें