---विज्ञापन---

World Cup 2023: घातक खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर, LSG के स्टार प्लेयर की हो गई टीम में एंट्री

World Cup 2023: भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 में इंजरी का सिलसिला जारी है। कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं।

Edited By : Priyam Sinha | Oct 29, 2023 17:33
Share :
World Cup 2023 Lahiru Kumara Ruled Out LSG Pacer Dushmantha Chameera Replaced
Lahiru Kumara Replaced By Dushmantha Chameera (Image Credit- Twitter)

World Cup 2023: भारत में जारी वर्ल्ड कप 2023 में इंजरी का सिलसिला जारी है। कई टीमें चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी चोट के कारण पिछले दो मैचों से बाहर रहे हैं। उनकी वापसी पर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं आया है। श्रीलंका की बात करें तो पहले कप्तान दासुन शनाका चोटिल होकर बाहर हुए थे। उसके बाद अब टीम को एक और झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ जीत में चमका स्टार खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

LSG के खिलाड़ी की हुई एंट्री

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले श्रीलंकाई पेसर लाहिरू कुमारा के इंजरी हुई थी। कुमारा के पुणे में ट्रेनिंग के दौरान बाईं जांघ में चोट लगी थी। अब वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2022 में खेलने वाले दुश्मंता चमीरा की एंट्री हो गई है। चमीरा का नाम भी श्रीलंका के स्टार पेसर्स की लिस्ट में था लेकिन स्क्वॉड जारी होने के वक्त वह चोटिल थे। अब वह फिट हो चुके हैं और अगल मैच में सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते भी नजर आ सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड कप में पहली बार ‘Duck’ पर हुए आउट

चमीरा का करियर रिकॉर्ड

दुश्मंता चमीरा के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए इससे पहले 12 टेस्ट में 32, 44 वनडे में 50 और 52 टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लिए हैं। वह आईपीएल में भी 12 मैच खेलकर 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साल 2022 में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। उससे पहले वह आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में भी रह चुके हैं।

---विज्ञापन---

श्रीलंका का पूरा स्क्वॉड

कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुश्मंता चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समराविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश पथिराना, दुनिथ वेल्लालगे, कसुन रजिता, एंजेलो मैथ्यूस, दिलशान मधुशंका, दुशान हेमंता, चमिका करुणारत्ने।

यह भी पढ़ें:- ‘रोहित शर्मा शतक के लिए…,’ गौतम गंभीर के बयान से फिर मची हलचल; क्या इशारों-इशारों में विराट पर किया वार?

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 29, 2023 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें