---विज्ञापन---

हरमनप्रीत कौर बनीं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, पिछले 5 मैचों का प्रदर्शन देख पीट लेंगे माथा

Harmanpreet Kaur's Flop Performance Becomes a Worry for Team India: हरमनप्रीत कौर का बल्ला इनदिनों बिल्कुल खामोश गुजर रहा है, जो टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता बन गई है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 10, 2024 15:08
Share :
Harmanpreet Kaur Indian Womens Team ODI T20I
हरमनप्रीत कौर। (Social Media)

Harmanpreet Kaur’s Flop Performance Becomes a Worry for Team India: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय महिला शीर्ष क्रम का बुरा हाल रहा। मैच के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर भी रन के लिए जूझते हुए नजर आईं। ऑस्ट्रेलिया ही नहीं कौर पिछले कई मुकाबलों से अपनी पुरानी फॉर्म के लिए जूझते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वनडे और टी20 फॉर्मेट दोनों शामिल है। कौर का मध्यक्रम में फ्लॉप होना टीम के लिए बेहद चिंता का विषय है।

हाल यह है कि हरमनप्रीत कौर पिछले पांच टी20 मुकाबलों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाई हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले आठ टी20 मुकाबलों में महज 18 की औसत से रन बनाए हैं, जो उनकी छवि के मुताबिक सही नहीं कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- AUS Vs WI: स्टीव स्मिथ बने कप्तान, टेस्ट में वॉर्नर की जगह लेने के लिए तैयार!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जब भारतीय टीम दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब उनसे टीम को बेहद आस थी, लेकिन वह यहां भी फ्लॉप रहीं। नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम को 1-2 के साथ सीरीज गंवानी पड़ी।

इस मुकाबले में कौर ने भारतीय टीम के लिए कुल छह गेंदों का सामना किया। इस बीच महज 3 रन बनाकर आउट हुईं। मैच के दौरान उन्हें इस मुकाबले की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं एनाबेल सदरलैंड ने अपनी धीमी गेंद पर फंसाया।

हरमनप्रीत कौर की टी20 फॉर्मेट में पिछली पारियां:

3 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 जनवरी – नवी मुंबई
6 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 7 जनवरी – नवी मुंबई
6 रन नाबाद – बनाम इंग्लैंड, 10 दिंसबर – मुंबई
6 रन – बनाम इंग्लैंड, 9 दिंसबर – मुंबई
26 रन – बनाम इंग्लैंड, 6 दिंसबर – मुंबई

कौर के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से कोच अमोल मजूमदार की समस्याएं बढ़ गई हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि हरमनप्रीत कौर ही नहीं मौजूदा समय में पूरी शीर्ष क्रम रन के लिए जूझते हुए नजर आ रही है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पहले मुकाबले को छोड़ दें तो बाकि दोनों मुकाबलों में मेहमान टीम को जीत मिली। इस दौरान इन दोनों मुकाबलों में भारत की शीर्ष क्रम के साथ-साथ मध्य क्रम बुरी तरह से विफल नजर आई।

First published on: Jan 10, 2024 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें