ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का नौवां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली में खेला गया। मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नजर आई. बस फिर क्या था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसपर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने एक्स पर सवाल पूछते हुए लिखा, ‘दिल्ली में भारत के मुकाबले के दौरान इतनी सीटें क्यों खाली हैं?’
हरभजन सिंह का आया जवाब:
48 वर्षीय इंग्लिश कप्तान के इस सवाल का जवाब अब भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने दिया है। उन्होंने एक्स अकाउंट से जवाब देते हुए लिखा है, ‘आप मैच देख रहे हैं या खाली सीटें??’
Are u watching the game or empty seats ?? https://t.co/4e1wgfAckn
---विज्ञापन---— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 11, 2023
फैंस भी दे रहे हैं जवाब:
माइकल वॉन का यह सवाल शायद फैंस को भी रास नहीं आ रहा है। एक क्रिकेट प्रेमी ने इसका जवाब देते हुए लिखा है, ‘लॉर्ड्स की अधिकतम क्षमता 31 हजार की है। इस स्टेडियम में भारत के 45 प्रतिशत दर्शक ही पर्याप्त हैं।’
Max capacity in England – 31000 (Lords)
Even 45% audience in any Indian stadium is greater than full pack stadium of England.
— Shubman Gang (@ShubmanGang) October 11, 2023
वहीं दूसरे फैन ने जवाब देते हुए लिखा है, ‘स्टेडियम पूरी तरह से भरी हुई है। 50 ओवर के फॉर्मेट में आप ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते कि पूरा स्टेडियम पहली ही गेंद से भर जाए।’
The stadium is fully packed. You can’t expect a 50 over game match, stadium to be fully filled from ball 1.
— Manish Kumar (@manis_misra) October 11, 2023
भारत को मिली जीत:
बात करें मुकाबले के बारे में तो दिल्ली में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इसे 15 ओवर शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छे लय में नजर आए। टीम के लिए रोहित ने जहां 131 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं कोहली ने नाबाद 55 रन का योगदान दिया।