---विज्ञापन---

रोहित शर्मा के फॉर्म को लेकर ग्रीम स्मिथ का बड़ा बयान, बोले- ‘उन्हें आराम की जरूरत’

नई दिल्ली: भारत के हर प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए जिसके बाद उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 22, 2023 12:29
Share :
Rohit Sharma Graeme Smith

नई दिल्ली: भारत के हर प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए जिसके बाद उनके फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्मिथ उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

उन्हें रिफ्रेश होने की जरुरत – ग्रीम स्मिथ

रोहित के संघर्ष के बारे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि भारतीय कप्तान को अभी तरोताजा होने की जरूरत है। सभी समय के महानतम टेस्ट कप्तानों में से एक के रूप में माने जाने वाले स्मिथ ने आगे टिप्पणी की कि व्यक्तिगत फॉर्म अक्सर कप्तानी के कर्तव्यों को भी प्रभावित करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः AFG vs BAN: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से दी मात, दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की तीसरी सबसे बड़ी जीत

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि “कप्तान होने की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आपका अपना व्यक्तिगत प्रदर्शन है। रोहित को शायद सिर्फ रिफ्रेश करने की जरूरत है। उनकी खुद की फॉर्म शायद लगातार इस स्तर पर नहीं रही है। उसके पास थोड़ा खुरदरा पैच है, और अक्सर वह व्यक्तिगत प्रदर्शन थोड़ा बेहतर करके दूर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

विफलता होती है तो वरिष्ठ खिलाड़ी ही आलोचना झेलते हैं- स्मिथ

ग्रीम स्मिथ ने आगे भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “जब भी कोई विफलता होती है, तो वह हमेशा वरिष्ठ खिलाड़ी होते हैं जो सबसे अधिक आलोचना झेलते हैं। यदि आप पीछे (वर्षों में) जाते हैं तो यह हमेशा एक स्वाभाविक बात रही है। इन चीजों के लिए धीमी गति से एकीकरण और एक योजना की जरूरत है। ये वहीं खिलाड़ी भी हैं जो आपको डब्ल्यूटीसी के फाइनल में ले गए।’

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 17, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें