Legends League Cricket: एस श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच बीते कल मैदान में हुआ विवाद अब काफी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। पूर्व गेंदबाज ने थोड़े-थोड़े अंतराल पर अपने दो वीडियो साझा किए हैं। पहले वीडियो में उन्होंने कहा था कि उनके दिल में देश के पूर्व क्रिकेटरों को लेकर काफी सम्मान है। मैदान में मेरी गलती नहीं थी, लेकिन मिस्टर फाइटर यानी गौतम गंभीर ने लाइव मैच में जिस भाषा का प्रयोग किया वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं थी। आगे उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल यह बात सामने आ ही जाएगी कि गंभीर ने उस दौरान क्या कहा था।
अब पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने दूसरी वीडियो में पूरी घटना पर विस्तार से चर्चा किया है। उन्होंने बताया है कि मैच के दौरान गंभीर उन्हें लगातार ‘फिक्सर-फिक्सर’ कहकर बुला रहे थे। जिसके बाद उन्होंने गंभीर से पूछा कि आखिर क्यों वह उन्हें बार-बार ‘फिक्सर-फिक्सर’ क्यों कह रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 का लोगो आया सामने, वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होगा महामुकाबला
श्रीसंत ने यह भी बताया है कि जब उन्होंने गंभीर के साथ हुए वाकये पर वीडियो साझा किया तब से उनके पास लगातार मिडिया कर्मियों के कॉल आ रहे हैं। जिसके बाद वह बताना चाहते हैं कि आखिर गंभीर ने बीच मैदान में उनसे क्या कहा था।
Smile when the world is all about attention! pic.twitter.com/GCvbl7dpnX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 7, 2023
श्रीसंत द्वारा वीडियो साझा करने के बाद गौतम गंभीर ने भी अपना पक्ष रखा है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘जब पूरी दुनिया अटेंशन पाना चाह रही हो तो आप केवल मुस्कराओ।’
View this post on Instagram
बात करें पिछले मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में तो श्रीसंत अपनी टीम के लिए जहां तीन ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे।
6… 4… Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
वहीं गंभीर ने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 30 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके एवं एक छक्का निकला। इस रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स की टीम 12 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।