नई दिल्ली: वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के तहत सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इंग्लिश टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ गदर मचा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 213 रन ठोक डाले। ये किसी भी टीम का वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 99 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल से पहले 114 रनों से रौंद डाला। इसके साथ ही इंग्लैंड ने रिकॉर्ड मार्जिन से जीत का कीर्तिमान गढ़ा।
और पढ़िए – पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, रिप्लेसमेंट खोजने में जुटी सरफराज की टीम
England win by a record margin!
That’s quite the way to warm up for the semi-finals 👀
---विज्ञापन---📝: https://t.co/3G0T5FIkxk#ENGvPAK | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/T8zzQnaWiT
— ICC (@ICC) February 21, 2023
डेनी वॉट ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए ओपनर डेनी वॉट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 33 गेंदों में 59 रन ठोक डाले। डेनी ने 7 चौके-2 छक्के जड़कर 178.79 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे। वहीं चौथे नंबर पर उतरीं बल्लेबाज नेट सीवर ब्रंट ने तूफानी पारी खेलकर क्रिकेटप्रेमियों को दंग कर दिया। नेट ब्रंट ने 40 गेंदों में 202.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 81 रन कूट डाले। उन्होंने अपनी शानदार पारी में 12 चौके-1 छक्का जड़ा।
और पढ़िए – कंगाली में आटा गीला, पाकिस्तान पर लग गया 5 रनों का जुर्माना, देखें वीडियो
England’s record total lit up Newlands 🙌
Here’s how their huge score ranks in Women’s #T20WorldCup history 👀#ENGvPAK | #TurnItUp pic.twitter.com/V7nL9tcrca
— ICC (@ICC) February 21, 2023
नेट ब्रंट के साथ एमी जोंस की शानदार बल्लेबाजी
हालांकि कप्तान हीदर नाइट 4 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन नेट के साथ छठे नंबर पर उतरीं विकेटकीपर एमी जोंस ने भी ताबड़तोड़ रन जड़ दिए। उन्होंने विस्फोटक पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक 47 रन ठोके। इस तरह इंग्लैंड ने 20 ओवर में 213 रन बनाकर वुमंस टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By