Rishabh Pant Stump Mic video: ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अपने अलग और आक्रामक अंदाज के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. फॉर्मेट कोई भी हो, पंत के खेलने का अंदाज नहीं बदलता. इस वक्त वो इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में बैटिंग कर रहे हैं. मुकाबले के चौथे दिन के पहले सेशन में पंत को काफी संभलकर बैटिंग करनी पड़ रही है, क्योंकि भारत ने दूसरी पारी में 92 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. ऐसे में क्रीज पर उतरे पंत ने राहुल के साथ पारी को संभाला.
दूसरी पारी में इंग्लैंड को बड़ा टारगेट देने के लिए ऋषभ पंत काफी संभलकर बैटिंग कर रहे हैं. जब पंत क्रीज पर बॉलर्स को डिफेंस करके परेशान हो गए तो उन्होंने अपने साथी केएल राहुल से कुछ ऐसा कहा, जो स्टंप माइक में कैद हो गया और अब उसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत की बैटिंग देखकर लग रहा है कि संभलकर खेलने के चक्कर में वो अपने शॉट भी नहीं खेल पाए रहे. आखिरकार उन्होंने थक हारकर केएल राहुल को मजेदार अंदाज में अपनी परेशानी बताई.
ऋषभ पंत ने राहुल से क्या कहा?
दरअसल, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत को को कहते सुने जा सकता है कि तमीज से खेलने के चक्कर में कई खराब गेंद भी छूट जा रही हैं. ऋषभ ने कहा ‘पकी हुई बॉल भी… इतना तमीज से खेलने के चक्कर में छूट रही हैं.’ पंत के इस बयान से साफ है कि वो इंग्लिश गेंदबाजों को आसानी से अपना विकेट नहीं देना चाहते, इसलिए वो वो खुद को रोकते हुए बेहद सुझबूझ से बैटिंग कर रहे हैं.
DK translates what Rishabh Pant was saying! 🤓🔊 pic.twitter.com/ofGWM4OfOp
---विज्ञापन---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 23, 2025
खुद को समझाते नजर आए ऋषभ पंत
Sky Sports ने भी ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खुद से ही बात करते दिखे. वो खुद को बार-बार समझा रहे हैं कि उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है, उन्हें आराम से गेंद को खेलना है.
RISHABH PANT TO KL RAHUL:
– “Paki hui ball, Itna Tamiz khelne ke chakkar me chut rahi hai”. 😂😀pic.twitter.com/nYTvC1etKi
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 23, 2025
मैच का हाल….
अगर मुकाबले की बात करें तो हेडिंग्ले टेस्ट का आज चौथा दिन है. पहले दिन भारत ने 475 रन किए थे, फिर इंग्लैंड को 465 रनों पर रोक दिया था. इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. खबर लिखे जाने तक चौथे दिन के खेल में लंच तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 59 बॉल पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर केएल राहुल 157 बॉल पर 72 रन बनाकर टिके हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सौरव गांगुली ने दी बड़ी सलाह, बताया कैसे इंग्लैंड में जीत सकती है टीम इंडिया