Dean Elgar recalls Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इससे पहले टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के साथ उसी के घर पर टेस्ट सीरीज खेली थी। जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम की कमान डीन एल्गर के हाथों में थी, क्योंकि तेम्बा बावूमा चोटिल हो गए थे। वहीं सीरीज के पहले मैच में डीन एल्गर ने शानदार शतकीय पारी भी खेली थी।
जिसके चलते उनको मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। इस सीरीज के खत्म होने के बाद डीन एल्गर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले लिया था। वहीं अब सीरीज खत्म होने के इतने दिनों बाद डीन एल्गर ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर गुस्सा दिखाने और उनसे भिड़ने का एक किस्सा याद किया है।
डीन एल्गर ने विराट कोहली पर लगाया आरोप
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सीरीज खत्म होने के बाद डीन एल्गर और विराट कोहली को एक-दूसरे के गले लगते हुए भी देखा गया था। इस दौरान कोहली ने डीन एल्गर को अपनी टी-शर्ट भी गिफ्ट की थी। वहीं अब डीन एल्गर ने साल 2015 का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि कैसे विराट कोहली ने मैच के दौरान उनको काफी गुस्सा दिखाते हुए भिड़ने की कोशिश की थी।
डीन एल्गर ने द बॉयज़ पॉडकास्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा कि साल 2015 में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान जब मैं बल्लेबाजी करने क्रीज पर आया था तब मैं आर अश्विन के खिलाफ अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता था उस वक्त विराट कोहली ने जडेजा की तरफ हंसकर कहा था कि मुझे इससे भिड़ना पसंद है। जिसके बाद मैनें कोहली से कहा अगर तुमने ऐसा कुछ किया तो मैं तुम्हें बल्ले से मारूंगा। इस दौरान विराट कोहली ने कुछ अपशब्दों का भी प्रयोग किया था। हालांकि ये सब पुरानी बातें थी।
Dean Elgar revealed this in a Podcast on Betway South Africa youtube channel 👀 pic.twitter.com/AFVGCS8c9s
— cricketuncut (@cricketunc89165) January 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत की हार के साथ टूटा 91 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसे हारी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी; जल्द होगी वापसी
डीन एल्गर के आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने उनसे खास मुलाकात की थी। वैसे तो विराट कोहली को मैच के दौरान काफी एग्रेसिव देखा जाता है लेकिन अब कुछ मैचों से ऐसा देखने को नहीं मिलता है। साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी विराट काफी शांत दिखे थे। हालांकि इस सीरीज के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज बर्गर और मार्को जानसन ने उनसे भिड़ने की कोशिश की थी लेकिन इस दौरान भी विराट कोहली काफी शांत थे।