---विज्ञापन---

IND vs ENG: भारत की हार के साथ टूटा 91 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसे हारी टीम इंडिया

India vs England: भारत को हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद 91 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इंग्लैंड ने 28 रन से जीता मैच।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 29, 2024 12:35
Share :
India break 91 year old record
भारत की हार के साथ टूटा 91 साल का रिकॉर्ड Image Credit: Social Media

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रन से हराया। इसके साथ ही अब इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हैदराबाद टेस्ट में भारत की हार के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया है।

इस मैच में पहली पारी के बाद टीम इंडिया के पास 190 रनों की बढ़त थी। बावजूद इसके टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों नें काफी निराश किया। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए।

---विज्ञापन---

91 साल का रिकॉर्ड टूटा

भारतीय टीम के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम के पास 100 रन से ज्यादा की बढ़त हो और फिर टीम हार जाए। पहली पारी में भारतीय टीम ने 436 रन बनाए थे जिसके बाद टीम इंडिया के पास 190 रनों की बढ़त हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 420 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम के सामने इस मैच को जीतने के लिए 231 रनों का लक्ष्य था। 231 रनों के जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 202 रनों पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड ने 28 रनों से मैच जीत लिया।

इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया को ऐसे हराया था। साल 2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 274 रनों की बढ़त हासिल की थी। इस फॉलो ऑन मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

इससे पहले किसी मेहमान टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने साल 1964 में पहली पारी में बढ़त हासिल करके भारतीय टीम को हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में भारतीय टीम पर 65 रनों की बढ़त हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा अब नहीं करेंगे इन 2 खिलाड़ियों को खिलाने की भूल! टीम से पत्ता कटना तय

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की चोट पर बड़ा अपडेट, राहुल द्रविड़ ने बताई क्या है स्थिति

अब साल 2024 में भारतीय टीम को मेहमान टीम पर 100 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल करने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की जीत में टॉम हार्टले और ओली पोप ने अहम भूमिका निभाई है। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 29, 2024 12:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें