---विज्ञापन---

डेविड मलान ने वर्ल्ड कप में ठोका पहला शतक, बाबर आजम से भी निकल गए आगे

मलान ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का छठवां एवं वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा कर लिया है.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 10, 2023 13:37
Share :
ODI World Cup 2023 Dawid Malan England vs Bangladesh
Dawid Malan

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का छठवां एवं वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक पूरा कर लिया है। वह अपनी टीम के लिए फिलहाल 100 गेंद में 127 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं।

मलान ने हासिल की खास उपलब्धि:

---विज्ञापन---

धर्मशाला में इस शतकीय पारी के साथ ही मलान के नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। वह वनडे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में छह शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के नाम दर्ज था। उन्होंने 27 पारियों में छह वनडे शतक लगाए थे। वहीं मलान ने महज 23 पारियों में इस खास उपलब्धि को प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें- जोस बटलर का बड़ा सवाल, धर्मशाला की पिच को लेकर खड़ा हुआ विवाद!

---विज्ञापन---

मलान ने बाबर को भी छोड़ा पीछा:

मलान ने इमाम उल हक ही नहीं खास रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछा छोड़ा है। बाबर को वनडे फॉर्मेट में छह शतक तक पहुंचने के लिए 32 पारियों का सामना करना पड़ा था। उनके अलावा उपुल थरंगा ने 29 और हाशिम अमला ने 34 पारियों में इस खास मुकाम को हासिल किया था।

वनडे में सबसे तेज छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज:

डेविड मलान – इंग्लैंड – 23 इनिंग्स
इमाम उल हक – पाकिस्तान – 27 इनिंग्स
उपुल थरंगा – श्रीलंका – 29 इनिंग्स
बाबर आजम – पाकिस्तान – 32 इनिंग्स
हाशिम अमला – दक्षिण अफ्रीका – 34 इनिंग्स

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 10, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें