ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इंग्लैंड के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है। पिछले सीजन की विजेता को अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने धर्मशाला के आउटफील्ड को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किए हैं।
इंग्लिश कप्तान धर्मशाला की उखड़ी पिच को लेकर काफी निराश हैं। उनका कहना है, ‘आउटफील्ड चिंता की विषय है. मेरे हिसाब से यह एक खराब आउटफील्ड है। ऐसे आउटफील्ड पर क्षेत्ररक्षण के दौरान हमेशा चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। क्षेत्ररक्षक कभी भी चोटिल हो सकता है। मैदान में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप एक-एक रन के लिए डाइव लगाते हैं। यह मैदान खेलने के लिहाज से आदर्श नहीं है, जिस तरह का आउटफील्ड है।’
यह भी पढ़ें- PAK Vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका में होगी कांटे की टक्कर, ये रह सकती है प्लेइंग 11
33 वर्षीय बटलर ने आगे बात करते हुए कहा, ‘यह ऐसी जगह नहीं है जहां आप एक टीम के रूप में या एक खिलाड़ी के रूप में या वर्ल्ड कप में रहना चाहते हैं। मुझे पता है यह दोनों टीमों के लिए समान है, लेकिन दुआ करें मुकाबले के दौरान किसी भी टीम के खिलाड़ी को चोटिल होना ना पड़े।’
बता दें धर्मशाला अपनी खूबसूरती के लिए देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां कि एचपीसीए स्टेडियम की तुलना एडिलेड ओवल और न्यूलैंड्स जैसे मैदानों के साथ की जाती है. इसकी क्षमता करीब 23 हजार की है।