Cricket Coincidences: क्रिकेट में खिलाड़ियों को हमेशा उनके आंकड़ों से जज किया जाता है। जिसके जितने अच्छे आंकड़े वह उतना बड़ा खिलाड़ी। लेकिन टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट किक्रेट में एक ही मंजिल पर आकर रुके हैं। ये दोनों खिलाड़ी हैं टीम इंडिया में रफ्तार के सौदागर रहे जहीर खान और इशांत शर्मा। क्योंकि दोनों के बीच एक दो नहीं बल्कि पूरे पांच ऐसे संयोग बने हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।
और पढ़िए – Evin Lewis ने 8 गेंद पर ठोक डाले 44 रन, तूफानी छक्के से फूट गई कांच की खिड़की, देखें
इशांत-जहीर में गजब की समानता
दरअसल, इशांत शर्मा और जहीर खान के टेस्ट आंकड़े जुड़वा भाइयों की तरह हैं। दोनों खिलाड़ी भारत और वेस्टइंडीज के बीच जब दूसरे टेस्ट के दौरान कामेंट्री कर रहे थे। तो दोनों के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े स्क्रीन पर दिखाए गए। जिन्हें देखर इशांत और जहीर भी हैरान रह गए। क्योंकि दोनों को टेस्ट रिकॉर्ड में एक दो नहीं बल्कि पूरी पांच समानताएं थी।
आप भी जानिए यह आंकड़े
जहीर खान और इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 311-311 विकेट लिए हैं। दोनों ने घरेलू सरजमीं यानि भारत में 104-104 विकेट लिए हैं, विदेशी धरती पर दोनों के नाम 207 विकेट दर्ज हैं। इतना ही नहीं इशांत और जहीर ने अपने टेस्ट करियर में 11 बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। क्रिकेट प्रेमियों ने दोनों के यह आंकड़े जब देखे तो वह भी हैरान रह गए। क्योंकि दोनों के बीच जुड़वा भाईयों की तरह कमाल का संयोग बना है।
ऐसा है जहीर का खान का क्रिकेट करियर
जहीर खान 12 साल तक क्रिकेट में सक्रिए रहे। इस दौरान उन्होंने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, वनडे में 282 विकेट और टी-20 में 17 विकेट लिए हैं। आईपीएल में जहीर खान ने 100 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। जहीर की गिनती भारत के सफलतम गेंदबाजों में होती है। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की गेंदबाजी को लीड किया है। वह 2011 में विश्वकप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे।
और पढ़िए – बाबर आजम ने खेला ‘इनोवेटिव शॉट’, दंग रह गया गेंदबाज
इशांत शर्मा का टेस्ट करियर
वहीं बात अगर इशांत शर्मा के क्रिकेट करियर की जाए तो उन्होंने 2007 में डेब्यू किया था। इशांत ने 105 टेस्ट में 311 विकेट, 80 वनडे मैचों में 115 विकेट और टी-20 में 8 विकेट लिए हैं। जबकि आईपीएल में इशांत शर्मा ने 101 मैचों में 82 विकेट लिए हैं। इशांत शर्मा फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें