---विज्ञापन---

Zim Afro T10 2023: Evin Lewis ने 8 गेंद पर ठोक डाले 44 रन, तूफानी छक्के से फूट गई कांच की खिड़की, देखें

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी10 लीग में वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर एविन लुईस ने खलबली मचा दी। लीग के 12वें मुकाबले में उन्होंने हरारे हरिकेंस के तरफ से खेलते हुए 19 गेंद पर 49 रन ठोक दिए। लुईस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 4, 2023 11:52
Share :
Evin Lewis Zim Affro t10

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी10 लीग में वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर एविन लुईस ने खलबली मचा दी। लीग के 12वें मुकाबले में उन्होंने हरारे हरिकेंस के तरफ से खेलते हुए 19 गेंद पर 49 रन ठोक दिए। लुईस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए।

और पढ़िए –  ‘चीता’ बने प्रभसिमरन सिंह, हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच

---विज्ञापन---

एविन लुईस के बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। सिकंदर रजा के खिलाफ उन्होंने एक ऐसा करारा छक्का ठोका कि कांच की खिड़की फूट गई। छक्का इतना जबरदस्त था कि बॉल सीधा विंडो पर लगी, इस दौरान उसके अंदर मौजूद एक महिला बाल-बाल बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एविन लुईस ने 10 गेंद पर ठोके 44 रन

एविन लुईस ने 6 छ्क्के और 2 चौके लगाए। इस तरह उन्होंने सिर्फ 8 गेंद पर बाउंड्री अकेले से 44 रन कूट डाले। हालांकि 10 ओवर में 134 रन बनाने के बाद भी उनकी टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। एविल लुईस की तूफानी बैटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेखौफ बल्लेबाज कर रहे हैं।

और पढ़िए –  एक ही मंजिल पर आकर रुके टीम इंडिया के दो दिग्गज गेंदबाज, गजब संयोग देख घूम जाएगा सिर

मैच का लेखा जोखा

जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी 10 लीग ‘Zim Afro T10 2023’ का 12वां मुकाबला बुलावायो ब्रेव्स बनाम हरारे हरिकेन्स के बीच खेला गया, जिसमें बुलावायो की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए हरारे की टीम ने 10 ओवर मे 4 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। इसके जवाब में बुलावायो ब्रेव्स के लिए कप्तान सिंकदर रजा ने 21 गेंद पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 9.1 ओवर में जीत दिला दी।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 25, 2023 02:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें