World Cup: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड 2019 में पहली बार वनडे विश्वकप जिताने में सबसे अहम योगदान निभाने धाकड़ ऑलराउंडर को वापस वनडे टीम में वापस लाना चाहती है। क्योंकि यह खिलाड़ी अपने दम पर पूरा मैच पलट सकता है। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट इन प्रयासों में जुटा है कि यह खिलाड़ी वनडे संन्यास से वापस लौट आए।
बेन स्टोक्स बात करने के लिए तैयार ECB
दरअसल, इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वनडे से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। लेकिन विश्वकप में टीम को उनकी सबसे ज्यादा कमी खल सकती है। ऐसे में इंग्लैंड टीम का मैनेजमेंट इस कोशिशों में जुटा है कि बेन स्टोक्स संन्यास से वापसी करते हुए वापस इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाए। अंग्रेजी अखबर ‘डेली मेल’ के मुताबिक इंग्लैंड प्रबंधन विश्व कप के लिए वनडे में वापसी के लिए बेन स्टोक्स से बात करने के लिए तैयार है।
इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवर्स के कोच मैथ्यू मॉट का भी कहना है कि इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान जोस बटलर इस मुद्दे पर बेन स्टोक्स से बात करेंगे और उन्हें इस बात के लिए मनाने की कोशिश करेंगे कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टीम में वापसी कर लें। दरअसल, इंग्लैंड को लगता है कि जिस तरह से 2019 के विश्वकप में इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स ने खेल दिखाया था, वह 2023 में भी वही कारनामा फिर से दोहरा सकते हैं। इसलिए उन्हें वापसी करना चाहिए।
बेन स्टोक्स ने किया था संन्यास का ऐलान
बता दें कि पिछले साल बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनका कहना था कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में अपना 100 प्रतिशत योगदान नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वर्कलोड कम करने के लिए इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। जिसके बाद से ही वह वनडे क्रिकेट से दूर हैं। स्टोक्स फिलहाल टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को अभी उम्मीद है कि शायद बेन स्टोक्स वनडे विश्वकप तक वापसी का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद से ही वह परेशान चल रहे हैं। चोट की वजह से वह आईपीएल में भी केवल दो ही मैच खेल पाए थे। जबकि एशेज में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।
ये भी देखें: Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा Rohit Sharma का 14 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए अब किस लिस्ट में हुए शामिल