ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब हुई है। कीवी टीम को यह मुकाबला अगर अपने नाम करना है तो उसे अब निर्धारित ओवरों में 246 रन बनाने होंगे।
मुशफिकुर रहीम ने जड़ा अर्धशतक:
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 75 गेंदों का सामना किया। इस बीच वह 88.00 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।
यह भी पढ़ें- World Cup History: पाकिस्तान ही नहीं, वर्ल्ड कप में इन 8 टीमों से भी कभी नहीं हारी है भारतीय टीम
रहीम के बाद टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर कप्तान शाकिब अल हसन रहे। उन्होंने टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों का सामना किया। इस बीच 78.43 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से तीन चौके एवं दो छक्के निकले। इन बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश के अन्य बैटर कीवी गेंदबाजों के सामने रन के लिए जूझते नजर आए।
लॉकी फर्ग्यूसन ने बरपाया कहर:
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन रहे। तेज गेंदबाज ने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता की। उनके शिकार तंजीद हसन, मेहदी हसन मेराज और कप्तान शाकिब अल हसन बने। फर्ग्यूसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी के हाथ दो-दो विकेट लगे, जबकि मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक विकेट चटकाए।
ट्रेंट बोल्ट के 200 विकेट हुए पूरे:
मैच के दौरान कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक खास उपलब्धि प्राप्त की। वह न्यूजीलैंड के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। कीवी टीम के लिए वनडे में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड डेनियल विटोरी के नाम दर्ज है। विटोरी ने न्यूजीलैंड के लिए 291 मुकाबलों में 297 सफलता प्राप्त की है।