ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज भारतीय टीम ने शानदार तरीके से किया है। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में ब्लू टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शानदार जीत मिली। इसके बाद रोहित एंड कंपनी की अगली भिड़ंत अफगान टीम से हुई. यहां भी टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी हासिल की। शुरूआती दो मुकाबलों में मिली बड़ी जीत से हर कोई उत्साहित है। भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। ग्रीन टीम के खिलाफ ब्लू टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में खबर लिखे जाने तक सात बार भिड़त हुई है। इस दौरान हर बार टीम इंडिया बाजी मारने में कामयाब रही है।
देश के क्रिकेट प्रेमियों को यह बात तो पता है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को अबतक एक बार भी शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि पाकिस्तान के अलावा भारत को वर्ल्ड कप में आठ अन्य टीमों के खिलाफ भी अबतक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इसमें से दो टीमें तो जारी वर्ल्ड कप में शिरकत भी कर रही हैं। यह दोनों टीमें और कोई नहीं पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ-साथ नीदरलैंड्स की टीम है।
यह भी पढ़ें- IND Vs PAK: भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चलता बाबर का बल्ला, औसत 30 से भी कम
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और अफगानिस्तान की अबतक दो मुकाबलों में भिड़त हुई है। इस दौरान भारतीय टीम को दोनों मुकाबलों में जीत मिली है। इसके अलावा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं। इन दोनों मैचों में भी भारतीय टीम को जीत मिली है।
वर्ल्ड में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के साथ-साथ भारतीय टीम केन्या, आयरलैंड, यूएई, नामीबिया, बरमूडा और ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ भी अजेय है। टीम इंडिया को इन देशों के खिलाफ वर्ल्ड कप में अबतक कभी भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है।