---विज्ञापन---

BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी

BAN vs ENG: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में लिटन दास की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अंग्रेजों को धूल चटा दी। इस मैच के हीरो टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से गदर मचाया और एक महा रिकॉर्ड भी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 7, 2023 14:47
Share :
BAN vs ENG Shakib AL Hasan
BAN vs ENG Shakib AL Hasan

BAN vs ENG: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में लिटन दास की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और अंग्रेजों को धूल चटा दी। इस मैच के हीरो टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से गदर मचाया और एक महा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस छोटे से लक्ष्य को पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और 196 रनों पर ही आउट हो गई। इसी के चलते बांग्लादेश ने मैच 50 रनों से जीत लिया। हालांकि सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा रहा जिसने 2-1 से इसे जीत लिया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री

शाकिब अल हसन ने बनाया नया रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। वह बांग्लादेश के लिए 300 वनडे विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 227 वनडे मैचों यह कारनामा अंजाम दिया है। वह इस फॉर्मेट में 6976 रन भी बना चुके हैं।

वनडे के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अब श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। जयसूर्या और अफरीदी के बाद शाकिब तीसरे प्लेयर हैं, जिन्होंने 6 हजार या उससे अधिक वनडे रन बनाने के अलावा 300 विकेट भी चटकाए हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – WPL 2023: स्मृति मंधाना के सामने होंगी हरमनप्रीत कौर, जानिए MI और RCB की संभावित प्लेइंग-11

बांग्लादेश प्लेइंग 11: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

इंग्लैंड प्लेइंग 11: जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, दाविद मालन, जेम्स विंस, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, रेहान अहमद, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 07, 2023 10:34 AM
संबंधित खबरें