BAN vs AGF: अफगानिस्तान के स्टार आलराउंडर राशिद खान को कौन नहीं जानता। जब भी वह मैदान पर उतरते हैं तो कुछ ऐसा जरूर करते हैं, जिससे मुकाबला यादगार बने। सटीक लाइन लेंथ और विकेटटेकर से अपनी पहचान रखने वाला ये लेग स्पिनर गेंद-बल्ले के साथ ही फील्डिंग में भी लाजवाब है। राशिद खान ने इसका नजारा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में भी दिखाया, जब वह हवा में उछले और एक अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।
राशिद खान ने लपका अद्भुत कैच
दरअसल, सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी और सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मुजीब उर रहमान ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर दास को फंसाया। दास ने इन साइड आउट शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के चलते प्वाइंट पर खड़े राशिद हवा में उड़े और कैच लपक लिया।
Looks like Siraj set off a trend of flying one-handers.
This time, it's a blinder by Rashid Khan!#BANvAFG pic.twitter.com/ThHXJODzXG
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) July 17, 2023
राशिद को नहीं मिला एक भी विकेट
मुकाबले में राशिद खान ने कमाल का कैच पकड़ने के अलावा 4 ओवर भी डाले, जिनमें उन्होंने सिर्फ 19 रन दिए। हालांकि राशिद को कोई सफलता नहीं मिल पाई। यही वजह है कि उनकी टीम को 6 विकेट से हार नसीब हुई।
मैच का पूरा लेखा-जोखा
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सिलहट में खेला गया। बारिश की खलल के बाद यह मुकाबला 17-17 ओवर का हुआ। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 17 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 119 रन बनाए और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान शाकिब अल हसन जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले। फिर बादे में बल्ले से 18 रन बनाए।