---विज्ञापन---

Babar Azam ने जीता भारतीय फैंस का दिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

Babar Azam: बाबर आजम ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोल दी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 30, 2023 14:59
Share :
Babar Azam praised virat Kohli and Rohit Sharma ODI World Cup 2023
बाबर आजम।

World Cup 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए यह विश्व कप कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान विश्व कप में एक के बाद एक मैच हारते जा रहा है। पहला और दूसरा मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान लगातार 4 मुकाबले हार चुका है। इसको लेकर बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इन सबके बावजूद बाबर आजम ने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोल दी है। बाबर के बयान ने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।

मैं रोहित और विराट का फैन हूं- बाबर

बाबर आजम की कप्तानी पर दुनियाभर में भले ही सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन एक शख्सियत के तौर पर बाबर ने फैंस का दिल जीत लिया है। बाबर आजम ने मीडिया से बातचीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित और विराट मेरे फेवरेट बल्लेबाज हैं। मैं हमेशा इन दोनों खिलाड़ियों से सीखने की कोशिश करता हूं। जब भी टीम प्रेशर में होता है, ये दोनों खिलाड़ी अलग तरीके का खेल दिखाते हैं और टीम को जीत दिलाते हैं। दबाव में उनका प्रदर्शन और अधिक निखरता है। बाबर आजम के इस बयान से भारतीय फैंस का दिल बाग-बाग हो गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इस बार किसे मिला बेस्ट फील्डिंग अवार्ड? ड्रेसिंग से सामने आई मजेदार तस्वीर

खतरे में बाबर आजम की कप्तानी!

बाबर ने रोहित और विराट के अलावा न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की भी तारीफ की है। उन्होंने केन को बेहतर बल्लेबाज बताया है। बाबर के इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। खासतौर पर भारतीय फैंस बाबर को एक पॉजिटिव शख्सियत बता रहे हैं। बता दें कि बाबर विश्व कप में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पा रहे हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गज क्रिकेटर उन्हें कप्तानी छोड़ने की सलाह दे चुके हैं। दिग्गज का कहना है कि बाबर अपनी टीम को एक साथ नहीं लेकर चल पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 30, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें